{"_id":"68ea68e747bbd2766c0dc1bb","slug":"cyber-fraudsters-duped-a-youth-of-lakhs-of-rupees-through-telegram-2025-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"बेमेतरा: 5 स्टार रेटिंग देने के चक्कर में युवक हुआ ठगी का शिकार, 3.5 लाख रुपये की लगी चपत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेमेतरा: 5 स्टार रेटिंग देने के चक्कर में युवक हुआ ठगी का शिकार, 3.5 लाख रुपये की लगी चपत
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 11 Oct 2025 07:56 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
बेमेतरा जिले में एक युवक 5 स्टार रेटिंग देने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया है। पीड़ित को 3 लाख 5 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। युवक ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
थाना से मिली जानकारी अनुसार, पीड़ित लोमस विश्वकर्मा पिता राम कुमार विश्वकर्मा उम्र 23 निवासी ग्राम कटंगी तहसील करकेली थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया (एमपी) का रहने वाला है। वर्तमान में ये अटल विहार कॉलोनी बेमेतरा में रहता है। ग्राम सरदा स्थित एक निजी कंपनी में असिस्टेंट फिटर का काम करता है। उसके मोबाइल में एक व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें टेलीग्राम से जुड़कर भेजे गए फोटो व वीडियो पर 5 स्टार रेटिंग देकर टास्क पूरा करने में प्रतिदिन रुपए कमाने की जानकारी दी गई। युवक टेलीग्राम आईडी से जुड़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में फोटो व वीडियो में 5 स्टार रेटिंग देकर स्क्रीनशॉट भेजने पर अगला टास्क देने की बात कही गई व मोबाइल नंबर से मर्चेंट अकाउंट खुलवाया गया। इसी दौरान कई बैंक खातों में 3 लाख 5 हजार रुपये जमा कराए गए। इसके बाद युवक के मर्चेंट अकाउंट में कुल बैलेंस 4 लाख 92 हजार 350 रुपए दिखा रहा है। बाद में इस रुपये को विड्रॉल करने का ऑप्शन बंद कर दिया गया। जिसके बाद युवक को ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।