{"_id":"68f64e9461ecb22b3205aa22","slug":"youth-hacked-to-death-with-an-axe-in-bemetara-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bemetara Murder: युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, सिर, गर्दन और शरीर पर कई जगह जख्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bemetara Murder: युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, सिर, गर्दन और शरीर पर कई जगह जख्म
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 20 Oct 2025 08:30 PM IST
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बेमेतरा जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मामला पुलिस चौकी खंडसरा के ग्राम रमपुरा का है। जमीन व आपसी विवाद के चलते मोरध्वज चंद्राकर उर्फ मोरु की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी है।
पुलिस चौकी के ASI कंवल सिंह नेताम ने बताया कि आरोपी का नाम टीकम राम चंद्राकर है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया। पूछताछ में पता चला है कि मृतक मोरध्वज चंद्राकर ने जमीन से नहीं निकलने दिया और थप्पड़ मार दिया था।
इस बात से खफा होकर आरोपी ने कुल्हाड़ी से मोरध्वज उर्फ मोरू चंद्राकार के सिर गर्दन व शरीर के साथ अन्य जगह वार कर हत्या कर दी। सोमवार को आरोपी टीकम राम चंद्राकर पिता चौपी राम चंद्राकर ग्राम रमपुरा चौकी खंडसरा जिला बेमेतरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया।
Trending Videos
पुलिस चौकी के ASI कंवल सिंह नेताम ने बताया कि आरोपी का नाम टीकम राम चंद्राकर है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया। पूछताछ में पता चला है कि मृतक मोरध्वज चंद्राकर ने जमीन से नहीं निकलने दिया और थप्पड़ मार दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बात से खफा होकर आरोपी ने कुल्हाड़ी से मोरध्वज उर्फ मोरू चंद्राकार के सिर गर्दन व शरीर के साथ अन्य जगह वार कर हत्या कर दी। सोमवार को आरोपी टीकम राम चंद्राकर पिता चौपी राम चंद्राकर ग्राम रमपुरा चौकी खंडसरा जिला बेमेतरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया।