{"_id":"6825b8a57fd3f93cb30e36a0","slug":"bhoomi-pujan-was-done-for-development-work-worth-rs-50-13-lakh-in-filter-plant-complex-in-bhatapara-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाटापारा: वार्ड में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार, 50.13 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा: वार्ड में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार, 50.13 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: श्याम जी.
Updated Thu, 15 May 2025 04:16 PM IST
विज्ञापन
सार
भाटापारा में फिल्टर प्लांट परिसर में 50.13 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड, शेड और नाली निर्माण का भूमिपूजन हुआ। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा और अश्वनी शर्मा ने इसे नगर के विकास में महत्वपूर्ण कदम बताया।
विकास कार्यों का भूमिपूजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नगर पालिका क्षेत्र के फिल्टर प्लांट परिसर में 50.13 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित सीसी रोड, शेड और नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन बुधवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा और अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की।
Trending Videos
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा, 'यह भूमिपूजन भाटापारा के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर है। ये कार्य नगर की आधारभूत संरचना को मजबूत कर नागरिकों को बेहतर यातायात, स्वच्छता और सुविधाएं प्रदान करेंगे। भाजपा सरकार हर वर्ग तक विकास पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।" नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया, "ये विकास कार्य नगरवासियों को टिकाऊ संरचना और बेहतर जनसुविधाएं प्रदान करेंगे। हमारा लक्ष्य हर वार्ड में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करना है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप छाबड़िया, सभापति गोविंद पटेल, पार्षद मनीष मिश्रा, सतीश तलरेजा, भुवन सिंह ठाकुर, उमा शंकर वर्मा, श्रेणिक गोलछा, कीर्तन जायसवाल सहित अन्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश रात्रे, भाजपा जिला महामंत्री राकेश तिवारी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुनील यदु, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि श्रीचंद छाबड़िया, सुभाष भट्टर, और महिला मोर्चा की आएशा खान, नीरा साहू, मधु सोनी आदि उपस्थित रहे। यह पहल भाटापारा में सतत विकास, स्वच्छता और आधुनिक आधारभूत संरचना के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।