{"_id":"69255c4609885779bd013f62","slug":"333-quintals-of-illegal-paddy-seized-at-timed-check-post-in-bijapur-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG News: बीजापुर में अवैध धान परिवहन पर कड़ी निगरानी, तिमेड़ चेक पोस्ट पर इतने क्विंटल अवैध धान जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: बीजापुर में अवैध धान परिवहन पर कड़ी निगरानी, तिमेड़ चेक पोस्ट पर इतने क्विंटल अवैध धान जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:06 PM IST
सार
बीजापुर में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी चल रही है। वहीं अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में, तिमेड़ चेक पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 333 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है।
विज्ञापन
राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सुचारू रूप से जारी है। कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशानुसार, खरीदी व्यवस्था को व्यवस्थित रखने और अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्रों में अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए सख्त निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में तिमेड़ चेक पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई की गई।
Trending Videos
सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र व तेलंगाना की ओर से छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहे हर एक ट्रक को चेकिंग के दौरान रोका जा रहा है। ट्रक क्रमांक TG07 W 2268 से 556 बोरी धान, कुल अनुमानित 333 क्विंटल, बरामद किया गया। वाहन चालक वी. राजू ने बताया कि धान नुज़ीविडू सीड्स लिमिटेड, मंचेरियाल (तेलंगाना) से बरगढ़, ओडिशा प्रोसेसिंग के लिए भेजा जा रहा था।, लेकिन मौके पर वह किसी भी प्रकार का डिलीवरी ऑर्डर या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
दस्तावेजों के अभाव में एसडीएम यशवंत नाग के निर्देश पर तहसीलदार लक्ष्मण राठिया और मंडी उपनिरीक्षक देवराज ठाकुर द्वारा धान एवं वाहन को जब्च कर थाना प्रभारी भोपालपट्टनम जीवन जांगड़े को सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई तिमेड चेक पोस्ट पर तैनात राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। प्रशासन ने बताया कि सीमा क्षेत्रों पर सतत निगरानी जारी रहेगी और अवैध धान परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।