सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bijapur News ›   A new public service camp has been established in the Naxal-affected area of Sagmeta bringing the total numb

बीजापुर: नक्सल प्रभावित सागमेटा में नवीन जन सुविधा कैम्प की स्थापना, 2024 से अब तक स्थापित किए गए 31 कैम्प

अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर Published by: Digvijay Singh Updated Sat, 24 Jan 2026 07:56 PM IST
विज्ञापन
सार

बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सागमेटा में 24 जनवरी 2026 को एक नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प की सफलतापूर्वक स्थापना की गई। 

A new public service camp has been established in the Naxal-affected area of Sagmeta bringing the total numb
नवीन जन सुविधा कैम्प की स्थापना - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सागमेटा में 24 जनवरी 2026 को एक नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प की सफलतापूर्वक स्थापना की गई। यह पहल माओवादियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने और क्षेत्रीय विकास को गति देने के उद्देश्य से की गई है। डीआरजी, एसटीएफ, जिला बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों व कड़ाके की ठंड के बावजूद अदम्य साहस और उच्च मनोबल का परिचय देते हुए इस कैम्प की स्थापना की। यह बीजापुर जिले में वर्ष 2024 से अब तक स्थापित किए गए 31 नवीन सुरक्षा कैम्पों में से एक है, जो नक्सल उन्मूलन और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Trending Videos


अंतर्राज्यीय संपर्क और आधारभूत संरचना का विस्तार
यह नवीन कैम्प भोपालपटनम से फरसेगढ़, सेण्ड्रा और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। इससे नेशनल पार्क क्षेत्र के सुदूर ग्रामों को सड़क और अन्य आधारभूत सुविधाओं से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त होगा। परिणामस्वरूप, आवागमन, प्रशासनिक पहुंच और विकास कार्यों में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सुरक्षा और विकास का समन्वित मॉडल
इस कैम्प की स्थापना से क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), मोबाइल नेटवर्क, सड़क और पुल-पुलिया जैसी मूलभूत जन-सुविधाएं प्राप्त होंगी। साथ ही, यह माओवादियों की अंतर्राज्यीय गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में भी सहायक होगा, जिससे क्षेत्र में स्थायी शांति और विश्वास का माहौल निर्मित होगा।

नक्सल उन्मूलन में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ और प्रशासनिक नेतृत्व
निरंतर चलाए जा रहे अभियानों के परिणामस्वरूप, वर्ष 2024 से अब तक 876 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, 229 माओवादी मुठभेड़ों में मारे गए हैं और 1126 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आंकड़े सुरक्षा बलों की सुदृढ़ रणनीति और प्रभावी कार्यवाही को दर्शाते हैं। यह कैम्प छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना 'नियद नेल्ला नार' के अंतर्गत स्थापित किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बीजापुर, डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) अमन कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी फरसेगढ़ अमन लखीसरानी और उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौहान उपस्थित रहे। 'नियद नेल्ला नार' योजना के तहत इन क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, मोबाइल टावर, आंगनबाड़ी और अन्य जन-सुविधाओं का तीव्र विस्तार सुनिश्चित किया जा रहा है। नवीन कैम्प की स्थापना से नागरिकों में उत्साह और विश्वास का माहौल बना है, जिससे विकास की गति को नई दिशा मिली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed