सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bijapur News ›   Lalu Rathore Assumes Charge as Bijapur District Congress President

Bijapur: लालू राठौर ने संभाला बीजापुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, कार्यकर्ताओं को बताया रीढ़...BJP से सवाल

अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर Published by: अनुज कुमार Updated Sat, 24 Jan 2026 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार

बीजापुर जिले के नव-नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी शामिल हुए। 

Lalu Rathore Assumes Charge as Bijapur District Congress President
राठौर बने पुनः कांग्रेस अध्यक्ष किया पदभार ग्रहण, - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीजापुर जिले के नव-नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर ने सोमवार को कांग्रेस भवन में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। पदभार संभालने से पहले, राठौर ने कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Trending Videos


पदभार ग्रहण समारोह में लालू राठौर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज और बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करना और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राठौर ने भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने और नए कानून लाने की आलोचना की।

आगे उन्होंने कहा कि इससे देश के करोड़ों गरीबों के रोजगार के अधिकार समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में किसान परेशान हैं और खेत-खलिहानों की स्थिति चिंताजनक है, जिस पर भाजपा सरकार ध्यान नहीं दे रही। राठौर ने भविष्य में कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की घोषणा की।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है और उनके मान-सम्मान की रक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने भी राठौर को बधाई देते हुए पार्टी को मजबूत करने के दायित्व पर जोर दिया। इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed