{"_id":"697b6f7863f85ab3a00879b9","slug":"students-excel-in-the-international-abacus-olympiad-four-students-names-entered-into-the-influencer-book-of-wo-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीजापुर: इंटरनेशनल अबेकस ओलंपियाड में परचम, चार छात्रों का 'इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीजापुर: इंटरनेशनल अबेकस ओलंपियाड में परचम, चार छात्रों का 'इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में नाम
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 29 Jan 2026 08:30 PM IST
विज्ञापन
सार
बीजापुर जिले के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि नीति आयोग (भारत सरकार) एवं जिला प्रशासन के सहयोग से जिले की समस्त प्राथमिक शालाओं में कक्षा 5वीं के छात्रों हेतु संचालित 'अबेकस एजुकेशन' कार्यक्रम अब वैश्विक स्तर पर अपनी सफलता की कहानी लिख रहा है।
चार छात्रों का 'इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में नाम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीजापुर जिले के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि नीति आयोग (भारत सरकार) एवं जिला प्रशासन के सहयोग से जिले की समस्त प्राथमिक शालाओं में कक्षा 5वीं के छात्रों हेतु संचालित 'अबेकस एजुकेशन' कार्यक्रम अब वैश्विक स्तर पर अपनी सफलता की कहानी लिख रहा है। 'इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' द्वारा आयोजित इंटरनेशनल अबेकस ओलंपियाड में बीजापुर के छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
Trending Videos
इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 8 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें छात्रों को 150 प्रश्नों को हल करने के लिए मात्र 10 मिनट का समय दिया गया था। जिले के 64 छात्रों ने अबेकस जूनियर लेवल एवं लेवल-1 में अपनी भागीदारी दर्ज की, जिनमें से 18 छात्रों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर सटीकता से प्रश्नों को हल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष उपलब्धि के रूप में भावेश फरसा, आदित्य सकनी, आशा मुमीर एवं राहुल पोयाम ने जूनियर लेवल और लेवल-1 में दुनिया भर के 'टॉप 100' छात्रों में जगह बनाकर 'चैंपियन' का खिताब अपने नाम किया है। उनकी इस असाधारण उपलब्धि के लिए उनका नाम 'इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया गया यह नवाचार और अबेकस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों के गणितीय कौशल को निखारने का प्रयास अब धरातल पर रंग ला रहा है। इस ऐतिहासिक सफलता पर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं संचालक एम.एम. अबेकस अकादमी ने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।