{"_id":"66b5bdea4516d868c50157b3","slug":"husband-killed-his-wife-in-bilaspur-2024-08-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur Murder: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur Murder: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 09 Aug 2024 12:27 PM IST
विज्ञापन
सार
बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के कुली गांव मे पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जिसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पति को देर रात गिरफ्तार कर लिया है।

Bilaspur News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के कुली गांव मे पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जिसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पति को देर रात गिरफ्तार कर लिया है।

Trending Videos
दरअसल सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कुली में एक महिला के घायल होने की सूचना डायल 112 को मिली थी। सूचना पर टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर पूछताछ में उन्हें जानकारी मिली कि गांव के एक घर में रिंकी मैत्री पति प्रकाश मैत्री दोनों पिछले दो-तीन दिनों से रह रहे थे। जिसे गुरूवार देर शाम 7 बजे के लगभग किसी विवाद पर आरोपी पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से वार करके फरार हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना के बाद से घायल महिला को घटना स्थल से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने रास्ते में ही दम तोड दिया। जिसके बाद ग्राम कुली उसके मायके निवास स्थान में लाया गया। घटना के बाद सीपत थाने में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी घटना के बाद से फरार था, जिसे देर रात गिरफ्तार कर लिया है।