{"_id":"683d1fd3f7f151b79802634c","slug":"marriage-bureau-director-deceived-applicant-and-got-her-married-to-her-own-husband-and-arrest-2025-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"ठगबाज निकले पति-पत्नी: मैरिज ब्यूरो की आड़ में धोखेबाजी, शादी के नाम पर संचालिका ने एक युवती को बनाया शिकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ठगबाज निकले पति-पत्नी: मैरिज ब्यूरो की आड़ में धोखेबाजी, शादी के नाम पर संचालिका ने एक युवती को बनाया शिकार
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 02 Jun 2025 09:22 AM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने दो ठगबाजों को गिरफ्तार किया है। धोखाधड़ी करने वाले बिलासपुर मैरिज ब्यूरो की संचालिका और उसके पति को पकड़ा है।

दो ठगबाज गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिलासपुर मैरिज ब्यूरो की संचालिका ने धोखे में रखकर अपने ही पति से प्रार्थिया की शादी कराई। इस मामले में पुलिस ने दोनों ठगबाज को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा है। दरअसल, पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। जहां प्रार्थिया 29 मई को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह वर्तमान में विनोबानगर में किराये के मकान में रहती है साथ ही वह ब्यूटी पार्लर का काम करती है। 2024 में प्रार्थिया के परिवार वाले गुरूघासीदास ग्रुप में विवाह के लिए प्रार्थिया का प्रोफाइल डाले हुए थे। जिसे देखकर सतनाम मैरिज ब्यूरो बिलासपुर के संचालिका चित्रा कुमारी द्वारा प्रार्थिया से संपर्क किया गया।
संजय कुमार ग्राम भारूखेडा हरियाणा का प्रोफाइल दिखाकर संजय के बारे में जानकारी दी और बताया कि वह पठारीकापां जिला मुंगेली छत्तीसगढ का मूल निवासी है जो वर्तमान में हरियाणा में नवोदय विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ है और वह वहीं पर परिवार के साथ रहता है।
सतनाम मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्राकुमारी की बातों में विश्वास करते हुए प्रार्थिया के परिवार वाले दोनों की शादी सतनामी समाज के रीति रिवाज के साथ गिरौदपुरी धाम में 14 दिसंबर 2024 को करा दी। विवाह के बाद प्रार्थिया संजय कुमार के साथ हरियाणा चली गयी। दोनों संजय के परिवार के साथ रहने लगे। कुछ दिन बाद प्रार्थिया को जानकारी हुई कि संजय कुमार पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है और संजय कोई नौकरी भी नहीं करता है।
प्रार्थिया के पूछने पर उसके परिवार वालों ने बताया की उसकी पत्नी चित्रा भारूखेडा थाना चोटाला जिला सिरसा हरियाणा निवासी अपने बच्चे को छोड़कर 3-4 साल पूर्व अपने प्रेमी के साथ भाग गई और इस समय कहां है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस ने बताया की महिला जब बिलासपुर पहुंची तो उनके पति संजय के पास कोई काम नहीं था। दोनों बिलासपुर आकर विनोबा नगर में रहने लगे और इसी बीच प्रार्थिया अपना ब्यूटीशियन का काम करने लगी। तभी प्रार्थिया को अपने पति की हरकतों पर शंका होने पर उनके मोबाइल चेक किया तो उसे जानकारी हुई कि मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्रा कुमारी ही संजय कुमार की पत्नी है।
संजय कुमार और चित्रा कुमारी ने मिलकर साजिश कर प्रार्थिया को धोखे में रखकर विवाह कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को अमेरी से गिरफतार किया गया है। जिन्हें विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Trending Videos
संजय कुमार ग्राम भारूखेडा हरियाणा का प्रोफाइल दिखाकर संजय के बारे में जानकारी दी और बताया कि वह पठारीकापां जिला मुंगेली छत्तीसगढ का मूल निवासी है जो वर्तमान में हरियाणा में नवोदय विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ है और वह वहीं पर परिवार के साथ रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सतनाम मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्राकुमारी की बातों में विश्वास करते हुए प्रार्थिया के परिवार वाले दोनों की शादी सतनामी समाज के रीति रिवाज के साथ गिरौदपुरी धाम में 14 दिसंबर 2024 को करा दी। विवाह के बाद प्रार्थिया संजय कुमार के साथ हरियाणा चली गयी। दोनों संजय के परिवार के साथ रहने लगे। कुछ दिन बाद प्रार्थिया को जानकारी हुई कि संजय कुमार पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है और संजय कोई नौकरी भी नहीं करता है।
प्रार्थिया के पूछने पर उसके परिवार वालों ने बताया की उसकी पत्नी चित्रा भारूखेडा थाना चोटाला जिला सिरसा हरियाणा निवासी अपने बच्चे को छोड़कर 3-4 साल पूर्व अपने प्रेमी के साथ भाग गई और इस समय कहां है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस ने बताया की महिला जब बिलासपुर पहुंची तो उनके पति संजय के पास कोई काम नहीं था। दोनों बिलासपुर आकर विनोबा नगर में रहने लगे और इसी बीच प्रार्थिया अपना ब्यूटीशियन का काम करने लगी। तभी प्रार्थिया को अपने पति की हरकतों पर शंका होने पर उनके मोबाइल चेक किया तो उसे जानकारी हुई कि मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्रा कुमारी ही संजय कुमार की पत्नी है।
संजय कुमार और चित्रा कुमारी ने मिलकर साजिश कर प्रार्थिया को धोखे में रखकर विवाह कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को अमेरी से गिरफतार किया गया है। जिन्हें विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।