सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bilaspur rail accident impacts: Trains halted at Korba station, causing panic and anger among passengers

बिलासपुर रेल हादसे का असर: कोरबा स्टेशन पर रुकी ट्रेनें, यात्रियों में हड़कंप और आक्रोश

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: अमन कोशले Updated Tue, 04 Nov 2025 07:59 PM IST
सार

बिलासपुर रेल मंडल के गतौरा स्टेशन के पास मंगलवार दोपहर हुई भीषण रेल दुर्घटना के बाद कोरबा रेलवे स्टेशन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

विज्ञापन
Bilaspur rail accident impacts: Trains halted at Korba station, causing panic and anger among passengers
कोरबा स्टेशन पर रुकी ट्रेनें, यात्रियों में हड़कंप और आक्रोश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिलासपुर रेल मंडल के गतौरा स्टेशन के पास मंगलवार दोपहर हुई भीषण रेल दुर्घटना के बाद कोरबा रेलवे स्टेशन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे में मौतों की जानकारी सामने आने के बाद रेलवे ने कोरबा से चलने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया है, जिससे यात्रियों में भारी परेशानी और आक्रोश देखने को मिल रहा है।
Trending Videos


जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त मेमू ट्रेन मंगलवार दोपहर 1:30 बजे कोरबा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। यात्रियों से भरी यह ट्रेन बिलासपुर की ओर जा रही थी, लेकिन गंतव्य से महज 5 किलोमीटर पहले ही मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में कई लोगों की मौत और घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दुर्घटना की खबर मिलते ही कोरबा रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। शाम 4:10 बजे रवाना होने वाली विशाखापट्टनम एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी रही, जबकि यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में जुट गई। इसी तरह 6:13 बजे रवाना होने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस को भी रोक दिया गया है। स्टेशन पर टिकट वापसी को लेकर यात्रियों में नाराज़गी और विवाद की स्थिति बनी हुई है। कई यात्रियों ने आरोप लगाया कि टिकट कैंसिल कराने पर उनके पैसे काटे जा रहे हैं, जबकि गलती रेलवे की है। स्थिति संभालने के लिए रेलवे पुलिस (RPF) और स्टेशन प्रबंधन मौके पर मौजूद हैं और यात्रियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

रेलवे की ओर से स्टेशन परिसर में हेल्प डेस्क और लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार जानकारी दी जा रही है। प्रबंधन यात्रियों से अपील कर रहा है कि वे शांति बनाए रखें और आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें। इस बीच स्टेशन पर कई परिवार, छोटे बच्चे और बुजुर्ग ट्रेन संचालन बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे का असर कोरबा से कोयला परिवहन पर भी पड़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed