{"_id":"6921ccf237e4cf00990f50d4","slug":"cg-news-young-man-dies-while-physical-relationship-with-his-girlfriend-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG News: गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाने के दौरान युवक की मौत? चरम सुख पाने के लिये खायी थी शक्तिवर्धक दवा!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाने के दौरान युवक की मौत? चरम सुख पाने के लिये खायी थी शक्तिवर्धक दवा!
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Sat, 22 Nov 2025 08:17 PM IST
सार
CG News: प्यार, इश्क और मोहब्बत। फिर अचानक मौत। कुछ ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में देखने को मिला है। चर्चा है कि ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर शहर के एक होटल में गया था। वहीं पर दोनों रुके थे।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
CG News: प्यार, इश्क और मोहब्बत। फिर अचानक मौत। कुछ ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में देखने को मिला है। चर्चा है कि ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर शहर के एक होटल में गया था। वहीं पर दोनों रुके थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि
Trending Videos
चरम सुख पाने के लिये युवक ने शक्तिवर्धक दवा खाई थी। इस दौरान गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। घटना सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जाता है कि होटल में युवक की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चर्चा है कि युवक के पेट में कुछ टेबलेट (गोलियां) मिले हैं। फिलहाल, बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
पुलिस के मुताबिक, जावलपुर निवासी युवक की इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती हुई थी। एक दूसरे को पसंद करते थे। शादी करने के लिए घर में भी बताना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही युवक की मौत हो गई है। इस घटना से पहले भी वो दो से तीन बार मिल चुके थे। इस बार वो होटल में अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर पहुंचा था। डॉक्टर्स के प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक यौन शक्ति बढ़ाने के लिए शक्तिवर्धक दवा खाई होगी। अनियंत्रित या ज्यादा खुराक लेने की वजह से उसके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा होगा और उसकी मौत हो गई।
शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से मौत की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने दवा और मौत की सटीक जानकारी के लिये बिसरा को संरक्षित कर रायपुर की लैब में भेजा है। मामले की जांच पड़ताल हो रही है।
इस मामले में सीएसपी योगिताबाली खापर्डे ने कहा कि युवक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, बिसरा रिजर्व कर रायपुर लेब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने में करीब एक-दो माह का समय लग सकता है। उसके बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी। फिलहाल , मर्ग कायम कर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।
एक्सपर्ट के अनुसार, ऐसी दवाएं बिना प्रिस्क्रिप्शन के नहीं लेनी चाहिये। क्योंकि ये जानलेवा हो सकती हैं। यह ब्लड प्रेशर को गंभीर रूप से कम कर सकती हैं। इससे हार्ट अटैक या ब्रेन में ब्लड सप्लाई थमने जैसी जानलेवा जैसी स्थिति बन सकती है।