{"_id":"c53dc93a-c5d6-11e2-b793-d4ae52bc57c2","slug":"chhattisgarh-naxal-attack","type":"story","status":"publish","title_hn":"...और वीसी के पीएसओ ने अपने आप को गोली मार ली ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
...और वीसी के पीएसओ ने अपने आप को गोली मार ली
रायपुर/इंटरनेट डेस्क
Updated Sun, 26 May 2013 03:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हुए नक्सली हमले में कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल के पीएसओ आखिरी वक्त तक लड़ते रहे।
Trending Videos
जब उनके पास अंतिम गोली बची थी, तो उन्होंने शुक्ल से कहा- आखिरी गोली बची है।
अब आपकी सुरक्षा नहीं कर सकता इसलिए माफ कीजिए और खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस हमले में बाल बाल बचे एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव निखिल का कहना है कि वे खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल के साथ उनके वाहन में थे।
शुक्ल के साथ उनका पीएसओ भी था। वह गाड़ी के नीचे छिपकर नक्सलियों पर गोलियां दाग रहा था।
मगर जब नक्सलियों ने गोलियों से वाहन के चारों चक्कों को पंक्चर कर दिया था, वह गाड़ी के नीचे दब गया और अंत में उसने खुद को गोली मार ली।