{"_id":"692d13e77ac99d3d3f0f6111","slug":"6-year-old-luv-crushed-by-speeding-bike-in-jagdalpur-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"तेज रफ्तार बाइक ने रौंदा मासूम: लव ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तेज रफ्तार बाइक ने रौंदा मासूम: लव ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 01 Dec 2025 09:35 AM IST
सार
जगदलपुर के मुण्डागांव में बस से उतरते ही तेज रफ्तार बाइक ने 6 वर्षीय लव को कुचला, इलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक सवार फरार बताया जा रहा है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव पोस्टमार्टम के बाद सौंपा गया।
विज्ञापन
कार्रवाई करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भानपुरी थाना क्षेत्र के मुण्डागांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से छह वर्षीय मासूम की उपचार के दौरान मौत हो गई। यह दुखद हादसा तब हुआ जब बच्चा अपनी बस से उतरकर घर की ओर जा रहा था।
Trending Videos
मुण्डागांव निवासी लखमू अपने 6 वर्षीय बेटे लव के साथ बस से नगरनार स्थित अपने परिजनों से मिलने गया था। वापसी पर, जैसे ही वे मुण्डागांव बस स्टैंड पर उतरा, विपरीत दिशा से आ रही एक बेलगाम बाइक ने लव को अपनी चपेट में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के तुरंत बाद, बाइक सवार मौके से फरार हो गया। लव गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों और उसके पिता लखमू ने तत्काल सहायता प्रदान की और उसे बेहतर उपचार के लिए भानपुरी के अस्पताल ले जाया गया। वहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे मेकाज (मेकाहारा स्पेशलिटी हॉस्पिटल) रेफर कर दिया गया। मेकाज में कई घंटों के गहन उपचार के बावजूद, लव की जान नहीं बचाई जा सकी। आज सुबह, उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। इस खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।