{"_id":"6808d9e172e2606ccf03e116","slug":"chhattisgarh-news-cm-vishnudeo-sai-said-on-pahalgam-terrorist-attack-2025-04-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: सीएम विष्णुदेव साय ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा- मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, हर हाल में लेंगे बदला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: सीएम विष्णुदेव साय ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा- मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, हर हाल में लेंगे बदला
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Wed, 23 Apr 2025 05:45 PM IST
विज्ञापन
सार
CM Vishnudeo Sai on Pahalgam terrorist attack: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को आतंकियों की ओर से गोली मारकर हत्या करने की कड़ी निंदा की है।
एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
CM Vishnudeo Sai on Pahalgam terrorist attack: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को आतंकियों की ओर से गोली मारकर हत्या करने की कड़ी निंदा की है। बुधवार को दो दिवसीय मुंबई प्रवास पर जाने से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों का ये कायराना हरकत है। आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है। मिरानिया के निधन पर शोक संवेदना जताते हुए कहा कि हमारी सरकार उनके परिजनों के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतक दिनेश की पत्नी नेहा से फोन पर बात कर ढांढस बंधाया। सीएम ने कहा, दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। अधिकारियों को हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। दिवंगतों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लोग चिंता न करें, इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। हर हाल में बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायर आतंकियों द्वारा किया गया हमला अत्यंत निंदनीय है। मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा, बदला लिया जाएगा।
आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हत्या की: रमन सिंह
पहलगाम आतंकी हमले पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, "ये अत्यंत दुखद घटना है और इस घटना में रायपुर के एक व्यापारी दिनेश मिरानिया जो पहलगाम में अपने पूरे परिवार के साथ गए थे। उनकी इस घटना में मृत्यु हो गई है। मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं...आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हत्या की। ये हमला केवल मानवता के लिए नहीं है बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता पर किया गया आक्रमण है। इस घटना के बाद गृह मंत्री तत्काल जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए और वहां पर बैठक की और घटनास्थल पर भी वहां पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने अपनी विदेश यात्रा को बीच में छोड़कर भारत वापस आ गए और उच्च स्तरीय बैठक की। पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश है और पीड़ा है....."