{"_id":"69293056f73d0dbf1b088613","slug":"chhattisgarh-to-experience-severe-cold-possibility-of-cold-wave-in-northern-areas-mercury-to-fall-further-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG Weather News: छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, उत्तरी इलाकों में शीत लहर की संभावना, अभी और गिरेगा पारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, उत्तरी इलाकों में शीत लहर की संभावना, अभी और गिरेगा पारा
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Fri, 28 Nov 2025 10:47 AM IST
सार
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में करीब 1–2 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन कुल मिलाकर ठंड की वापसी तेज़ हो चुकी है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की शीत लहर की स्थिति भी बन सकती है।
विज्ञापन
Chhattisgarh Weather
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। राजधानी रायपुर से लेकर सरगुजा और बस्तर तक अधिकांश इलाकों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में करीब 1–2 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन कुल मिलाकर ठंड की वापसी तेज़ हो चुकी है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की शीत लहर की स्थिति भी बन सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में बादल, बारिश या किसी भी तरह की नमी वाला सिस्टम सक्रिय नहीं है। इसलिए अगले 1–2 दिनों तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहने वाला है। महीने की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में अचानक उछाल आया था, जिससे ठंड कुछ दिनों के लिए कमजोर पड़ गई थी। हालांकि, अब तापमान फिर से गिरने लगा है और मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह तक ठंड अपने सामान्य स्तर से भी अधिक महसूस की जा सकती है।
इसी बीच ठंड बढ़ने के साथ रोज़मर्रा की चीज़ों के दाम में भी हलचल दिख रही है। बाज़ारों में उबले अंडे की कीमत पहली बार सिर्फ 8 रुपये तक आ गई है, जो ठंड के साथ बढ़ती खपत का संकेत है। अगले कुछ दिनों में उत्तरी हवा तेज़ होने से रातें और ठंडी होंगी। दिसंबर के पहले हफ्ते तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट की उम्मीद। स्वास्थ्य विभाग ने सुबह-सुबह धुंध और कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की है।
राज्य के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रहा, वहीं सबसे सर्द रात अंबिकापुर ने दर्ज की, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। यह तापमान गिरावट सर्दी के अगले चरण की ओर इशारा कर रही है। राजधानी रायपुर में आज आसमान बिल्कुल साफ रहने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह और देर शाम ठंड का असर स्पष्ट रूप से महसूस होने लगेगा, जबकि दिन में हल्की धूप रहने की संभावना है।
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में बादल, बारिश या किसी भी तरह की नमी वाला सिस्टम सक्रिय नहीं है। इसलिए अगले 1–2 दिनों तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहने वाला है। महीने की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में अचानक उछाल आया था, जिससे ठंड कुछ दिनों के लिए कमजोर पड़ गई थी। हालांकि, अब तापमान फिर से गिरने लगा है और मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह तक ठंड अपने सामान्य स्तर से भी अधिक महसूस की जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच ठंड बढ़ने के साथ रोज़मर्रा की चीज़ों के दाम में भी हलचल दिख रही है। बाज़ारों में उबले अंडे की कीमत पहली बार सिर्फ 8 रुपये तक आ गई है, जो ठंड के साथ बढ़ती खपत का संकेत है। अगले कुछ दिनों में उत्तरी हवा तेज़ होने से रातें और ठंडी होंगी। दिसंबर के पहले हफ्ते तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट की उम्मीद। स्वास्थ्य विभाग ने सुबह-सुबह धुंध और कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की है।
राज्य के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रहा, वहीं सबसे सर्द रात अंबिकापुर ने दर्ज की, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। यह तापमान गिरावट सर्दी के अगले चरण की ओर इशारा कर रही है। राजधानी रायपुर में आज आसमान बिल्कुल साफ रहने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह और देर शाम ठंड का असर स्पष्ट रूप से महसूस होने लगेगा, जबकि दिन में हल्की धूप रहने की संभावना है।