सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Union Home Minister Amit Shah will inaugurate the 60th DG-IG Conference in Raipur today

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर: आज 60वां DG–IG सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, 3 दिन चलेगी कॉन्फ्रेंस

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: अमन कोशले Updated Fri, 28 Nov 2025 10:36 AM IST
सार

गुरुवार देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

विज्ञापन
Union Home Minister Amit Shah will inaugurate the 60th DG-IG Conference in Raipur today
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था के सबसे बड़े आयोजन की मेजबानी कर रही है। नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM Raipur) में 28 से 30 नवंबर तक 60वां अखिल भारतीय DGP–IG सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस बीच गुरुवार देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और सुरक्षा-संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
Trending Videos


देशभर से पुलिस और सुरक्षा से जुड़े शीर्ष अधिकारी रायपुर पहुंच चुके हैं। राज्यों के पुलिस महानिदेशक, इंटेलिजेंस ब्यूरो, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख इस आयोजन में अपने-अपने प्रदेश की अपराध नियंत्रण रणनीतियों पर प्रस्तुति देंगे। इस सम्मेलन में पूरे देश के लिए एक मॉडल स्टेट की पहचान करने और उसके आधार पर साझा सुरक्षा दिशानिर्देश तैयार करने की योजना है। वर्ष 2024 में यह सम्मेलन ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ था, और इस बार पहली बार छत्तीसगढ़ को इसकी मेजबानी मिली है, जो राज्य के लिए प्रतिष्ठा का विषय माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सम्मेलन में आने वाले वीवीआईपी और शीर्ष अधिकारियों के लिए नवा रायपुर में व्यापक व्यवस्थाएँ की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एम-1 भवन और गृहमंत्री अमित शाह के लिए एम-11 परिसर को आरक्षित किया गया है। नए सर्किट हाउस में NSA अजीत डोभाल, उप NSA अनीश दयाल सिंह, आईबी प्रमुख तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव और गृह राज्य मंत्रियों की आवास व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ठाकुर प्यारेलाल संस्थान और निमोरा पुलिस अकादमी में देशभर से आने वाले दर्जनों वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। कुल मिलाकर 75 से अधिक उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारी तीन दिनों तक रायपुर में रहकर विभिन्न सत्रों में भाग लेंगे।

सम्मेलन के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी एडीजी दीपांशु काबरा और आईजी अमरेश मिश्रा को सौंपी गई है। नवा रायपुर में मल्टी-लेयर सुरक्षा, ड्रोन निगरानी, विशेष जांच दल और केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। शहर में सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त कमांड सेंटर भी बनाया गया है, जहां से पूरे आयोजन पर रियल-टाइम निगरानी की जा रही है।

इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय “विकसित भारत: सुरक्षा आयाम” रखा गया है। तीन दिनों तक चलने वाले सत्रों में देश के सामने मौजूद प्रमुख सुरक्षा चुनौतियों जैसे वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, आपदा प्रबंधन और पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक पर विस्तार से चर्चा होगी। विशेष रूप से फोरेंसिक विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल मॉनिटरिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया विश्लेषण जैसे विषयों पर अधिकारियों को नई रणनीतियों से अवगत कराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए चुने गए अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed