{"_id":"69293e60cb3474ac8806db9b","slug":"19-blos-were-honored-for-their-outstanding-performance-in-the-sir-campaign-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: गौरेला पेंड्रा मरवाही में SIR अभियान, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 19 बीएलओ को किया गया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: गौरेला पेंड्रा मरवाही में SIR अभियान, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 19 बीएलओ को किया गया सम्मानित
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 28 Nov 2025 11:47 AM IST
सार
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले जिले के 19 बीएलओ को सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 बीएलओ को किया गया सम्मानित
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले जिले के 19 बीएलओ को सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
Trending Videos
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में जिले में एसआईआर कार्य समयपूर्व पूरा करने वाले बीएलओ को प्रोत्साहन स्वरूप यह सम्मान दिया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित बेक, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विक्रांत अंचल एवं जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे ने बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सम्मानित बीएलओ में विधानसभा मरवाही के विभिन्न मतदान केंद्रों बदरौड़ी की मालती बाई कंवर, चंगेरी के योगेन्द्र सिंह दीक्षित, लोहारी की हेमवती शर्मा, कटरा के दिपेश प्रजापति, सेमरदरी की सुमनलता मार्को, अमेराटीकरा की साधना सुमेर, मेढ़ुका की शोभना कछवाह, दर्री के उदयलाल पढ़वार, डाहीबहरा के सुभाष कुमार, खम्हलीखुर्द के पीयूष विश्वकर्मा, गिरवर के विनय दास मानिकपुरी, हर्री की गिरिजा सिंह ठाकुर, बागड़ी की गीता गुप्ता, सेमरा के मनीष साहू, कन्हाईबहरा की गीता बाई नागवंश, लाटा की दिलेश्वरी मरकाम और भदौरा के भुवनेश्वर साहू शामिल हैं।
इसके अलावा विधानसभा कोटा क्षेत्र से पेंड्रा केंद्र की प्रेरणा तिवारी और गांधीपुर केंद्र की अनीता पैकरा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।