{"_id":"692916f1857badde3105dc28","slug":"body-of-a-youth-was-found-hanging-from-a-tree-in-khodri-village-of-gaurela-police-station-area-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"गौरेला पेंड्रा मरवाही: युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, मचा हड़कंप; परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौरेला पेंड्रा मरवाही: युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, मचा हड़कंप; परिजनों में मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 28 Nov 2025 08:58 AM IST
विज्ञापन
मृतक का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के खोडरी गांव में गुरुवार देर शाम एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रियाज खान के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि रियाज बुधवार शाम से ही लापता था, जिसके बाद उसके पिता रमजान खान ने गौरेला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे। ग्रामीणों को जंगल किनारे पेड़ से लटके शव को देखा और तत्काल परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही खोडरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
परिजनों के अनुसार, मृतक रियाज की पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था और हाल ही में गुजारा भत्ता को लेकर अदालत में पेशी भी हुई थी, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से तनावग्रस्त था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि रियाज बुधवार शाम से ही लापता था, जिसके बाद उसके पिता रमजान खान ने गौरेला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे। ग्रामीणों को जंगल किनारे पेड़ से लटके शव को देखा और तत्काल परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही खोडरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के अनुसार, मृतक रियाज की पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था और हाल ही में गुजारा भत्ता को लेकर अदालत में पेशी भी हुई थी, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से तनावग्रस्त था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।