{"_id":"69269a824d620806160383fd","slug":"a-deadly-attack-on-a-student-sleeping-at-home-in-marwahi-police-station-area-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"GPM: अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर छात्रा पर टांगी से किया हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GPM: अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर छात्रा पर टांगी से किया हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:43 AM IST
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती छात्रा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मरवाही थाना क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम उसाढ़ के डोंगराटोला में मंगलवार देर रात घर में घुसकर एक अज्ञात हमलावर ने छात्रा पर टांगी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के वक्त छात्रा घर में सो रही थी, छात्री की चीख-पुकार सुन परिजन दौड़े लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुका था। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराय गया है। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, घटना के समय छात्रा अपने कमरे में सो रही थी, जबकि उसके परिजन दूसरे कमरे में थे। अचानक बच्ची की चीख सुनकर परिजन दौड़े और कमरे में घुसते ही बच्ची को खून से लथपथ हालत में पड़ा देख उनके होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत उसे नजदीकी मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की गंभीर हालात देखने के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा के सिर में 27 टांके लगाने पड़े हैं और उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। वहीं, परिजनों की माने तो घटना के बाद जब बच्ची की आवाज सुनकर वो कमरे में पहुंचे तो वहां पर वो खून में लथपथ थी और जो कम्बल वो ओढ़ कर सोई हुई थी उसमें तीन जगह हमले से कटने के भी निशान पड़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मरवाही थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अज्ञात आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए गांव तथा आसपास के इलाकों में लगातार पूछताछ कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वहीं मरवाही एसडीओपी दीपक मिश्रा का कहना है कि मामले की सूचना मिली है। पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है।