सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   CM Vishnudeo Sai taunts on Bhupesh baghel for Bihar election 2025

सीएम साय ने साधा निशाना: बोले- भूपेश बघेल जिन राज्यों के प्रभारी रहे, उसका चुनाव परिणाम पूरा देश जानता है

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Thu, 16 Oct 2025 11:34 PM IST
सार

CM vishnudeo sai on Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का असली चरित्र जनता के सामने है।

विज्ञापन
CM Vishnudeo Sai taunts on Bhupesh baghel for Bihar election 2025
सीएम विष्णुदेव साय - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CM vishnudeo sai on Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का असली चरित्र जनता के सामने है। वे समूचे बिहार में कहीं भी रेस में भी नहीं है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेश बघेल पहले भी कई राज्यों के प्रभारी बनकर जा चुके हैं और वहां बड़ी-बड़ी बातें की हैं। जिन राज्यों के वे प्रभारी रहे, वहां कांग्रेस के पक्ष में क्या परिणाम रहा, यह पूरा देश जानता है। भाजपा की सरकार जहां भी होती है, वहां सिर्फ विकास होता है।

Trending Videos


सीएम साय गुरुवार को बिहार प्रवास के दौरान एनडीए के पक्ष में नामांकन समारोह एवं आमसभा में शामिल हुए। वे कैबिनेट मंत्री और बांकीपुर से एनडीए प्रत्याशी नितिन नवीन के नामांकन में शामिल हुए। नामांकन से पूर्व उन्होंने नितिन नवीन के पिताजी नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की। इसके बाद  उप मुख्यमंत्री और तारापुर से एनडीए प्रत्याशी सम्राट चौधरी और मुंगेर से प्रत्याशी कुमार प्रणय के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासपरक विजन के लिए मतदान करने की अपील की। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सीएम साय छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रहे। वहीं तारापुर विधानसभा और मुंगेर विधानसभा में नामांकन सभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकासपरक दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और बिहार का भौगोलिक संबंध तो है ही, साथ ही बिहार की धरती माता सीता का मायका है और छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल और माता कौशल्या का मायका है। हमारे यहां भगवान श्रीराम को भांजा माना जाता है। इस तरह बिहार और छत्तीसगढ़ का आत्मीय और भावनात्मक संबंध भी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मतदाताओं और कार्यकर्ताओं ने भी दोनों हाथ उठाकर भारी संख्या में अपना आशीर्वाद दिया है। हमारे देश में नरेंद्र मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री हैं, जो 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास उनका नारा है। आप देख रहे हैं कि किस तरह वे 24 घंटे में 18 घंटे देश के लिए काम करते हैं।

मेरा सौभाग्य रहा कि जब 2014 में वे प्रधानमंत्री बने, तो मैंने उनके साथ काम किया। अपने पहले कार्यकाल में सबसे पहले उन्होंने गरीबों को उठाने का काम किया। उन्हें घर दिया, बिजली पहुंचाई, घर-घर शौचालय बनवाए, हमारी माताओं-बहनों को गैस सिलेंडर प्रदान किए और धुएं से मुक्ति दिलाई। उन्होंने एक सशक्त और मजबूत भारत का निर्माण किया, जिसे पूरी दुनिया आज सम्मान और गर्व से देखती है। ऐसा भारत जो पहले किसी को छेड़ता नहीं, और अगर कोई छेड़े तो छोड़ता नहीं।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के पक्ष में वातावरण है। आने वाले चुनाव में बहुमत से एनडीए की जीत होगी। सम्राट चौधरी आपके प्रत्याशी हैं,  इस विधानसभा का हर नागरिक उनका परिवार है। आप सभी उन्हें बहुत प्यार देते आए हैं। उनके पिताजी और माताजी यहां से आपके प्रतिनिधि रहे हैं। यह भी आपकी जिम्मेदारी है कि एनडीए के सभी प्रत्याशी भारी मतों से जीतें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed