{"_id":"680a3bca46dd3b52f40eebe5","slug":"defense-expert-varnika-sharma-reaction-on-pahalgam-terror-attack-2025-04-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रतिक्रिया: 'आतंकियों के नापाक हरकतों से नहीं डरेंगे हम'; वर्णिका शर्मा बोलीं- जल्द भुगतने होंगे गंभीर परिणाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रतिक्रिया: 'आतंकियों के नापाक हरकतों से नहीं डरेंगे हम'; वर्णिका शर्मा बोलीं- जल्द भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Thu, 24 Apr 2025 06:56 PM IST
विज्ञापन
सार
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले के शिकार दिवंगतों को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में आक्रोश की लहर है। सभी लोग इस घटना को लेकर गुस्से में हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार दिवंगतों को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में आक्रोश की लहर है। सभी लोग इस घटना को लेकर गुस्से में हैं। इस आतंकी हमले का जो विषात है, उससे हर व्यक्ति की आंखें नम हैं। अमर उजाला से खास बातचीत में डिफेंस एक्सपर्ट और छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा कि इस हमले के खिलाफ पूरा रायपुर खड़ा है। सभी के मन में इस घटना को लेकर बेहद आक्रोश है। आतंकियों के इस नापाक हरकत से कोई डरा हुआ नहीं है। बल्कि सब में चुनौती देने का टक्कर और साहस है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति जानता है कि धर्म पूछकर मारने वाले लोग कौन हैं? आज काल काल कल्पित दिवस पर आमजन से नि:संदेह एक कड़ी चुनौती मिलेगी। अभी प्राथमिक और रणनीति के तौर पर जो केंद्र सरकार को करना चाहिए था, वह सरकार ने किया है। जल्द ही सरकार एक्शन मोड में आएगी। आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। जनता विश्वास बनाए रखें बहुत ही सशक्त और जवाबी तरीके से कार्रवाई की जाएगी। धर्म पूछकर मारने के सवाल पर कहा कि इससे घृणित बात क्या हो सकती है। मानव को मानव मनना छोड़ दिया है। क्या आप किस जगह के हैं? ऐसे लोग क्या इंसान कहलाने के लायक हैं। ऐसे लोग खुद ही निर्णय लेना चाहिए।
बता दें कि इस आंतकी हमले में मारे गये रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार रायपुर स्थित मारवाड़ी श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। कारोबारी के बेटे शौर्य मीरानिया ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
रायपुर के समता कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया को आतंकियों ने उस दिन गोली मारी थी, जिस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। दिनेश पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ शादी की सालगिरह मना रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर अंधाधुन गोलियां बरसा दी।