{"_id":"6974685863f8e14df30daeab","slug":"durg-worker-death-durg-bhilai-news-c-1-1-noi1483-3876191-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुर्ग: सिसकोल कंपनी में मजदूर लेखूराम कौशल की दर्दनाक मौत, परिजनों में पसरा मातम, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग: सिसकोल कंपनी में मजदूर लेखूराम कौशल की दर्दनाक मौत, परिजनों में पसरा मातम, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: दुर्ग-भिलाई ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्ग- भिलाई के हथखोज स्थित सिसकोल कंपनी में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ। इस दुर्घटना में ओवरहेड क्रेन चला रहे 35 वर्षीय मजदूर लेखूराम कौशल की मौके पर ही मौत हो गई।
मजदूर की मौत
विज्ञापन
विस्तार
दुर्ग- भिलाई के हथखोज स्थित सिसकोल कंपनी में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ। इस दुर्घटना में ओवरहेड क्रेन चला रहे 35 वर्षीय मजदूर लेखूराम कौशल की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
Trending Videos
हादसे का विवरण
जानकारी के अनुसार, लेखूराम कौशल अपनी नियमित ड्यूटी पर कार्यरत था। वह ओवरहेड क्रेन की सहायता से भारी लोहे की प्लेटों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर रहा था। इसी दौरान, क्रेन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे लोहे की प्लेटें फिसल गईं और सीधे लेखूराम के ऊपर गिर पड़ीं। प्लेटों के अत्यधिक वजन के कारण मजदूर को गंभीर चोटें आईं, जिसकी वजह से उसकी तत्काल मृत्यु हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई थाना की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कंपनी के कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।
परिजनों में शोक की लहर
लेखूराम कौशल गणेश चौक जामुल का निवासी था। इस दुखद घटना से उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। कंपनी प्रबंधन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। यह हादसा औद्योगिक सुरक्षा नियमों की अनदेखी की ओर भी इशारा करता है, जिस पर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।