{"_id":"6857ea8c9e0b01353f023bd5","slug":"fight-between-security-representative-and-consultant-in-gaurela-pendra-marwahi-district-hospital-2025-06-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"GPM News: जिला अस्पताल में सिक्योरिटी प्रतिनिधि और सलाहकार के बीच मारपीट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GPM News: जिला अस्पताल में सिक्योरिटी प्रतिनिधि और सलाहकार के बीच मारपीट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 22 Jun 2025 05:19 PM IST
विज्ञापन
सार
दोनों पक्षों ने सिविल सर्जन से शिकायत की है। सिविल सर्जन ने बताया कि उन्हें दोनों पक्षों से शिकायत मिली है। मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। विधिवत जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

सिक्योरिटी प्रतिनिधि और सलाहकार के बीच मारपीट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल परिसर में शनिवार देर रात स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार यादवेंद्र कश्यप और सिक्योरिटी कंपनी के प्रतिनिधि शीनू राव के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों पक्षों ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के पास मौखिक शिकायत दर्ज कराई है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, देर रात यादवेंद्र कश्यप अपने पिता मोहित कश्यप के साथ इनोवा कार से जिला अस्पताल पहुंचे। किसी बात को लेकर उनकी सिक्योरिटी कर्मियों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर सिक्योरिटी कर्मियों ने अपने प्रबंधक शीनू राव को सूचना दी। मौके पर पहुंचे शीनू राव और यादवेंद्र के बीच विवाद और गहरा गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में लात-घूंसे और चप्पल चलने लगे। अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मारपीट को रोका।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला और तूल पकड़ रहा है। दोनों पक्षों ने सिविल सर्जन से शिकायत की है। सिविल सर्जन ने बताया, 'हमें दोनों पक्षों से शिकायत मिली है। मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। विधिवत जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।' यह घटना जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करती है। अस्पताल परिसर में इस तरह की घटना से मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। मामले की जांच के बाद स्थिति और स्पष्ट होने की उम्मीद है।