सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   first Aastha special train was dispatched from Durg to Ayodhya

श्री रामलला दर्शन योजना: दुर्ग से अयोध्या के लिए पहली ट्रेन रवाना, 1340 लोग भगवान श्रीराम के दर्शन

अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग Published by: श्याम जी. Updated Wed, 07 Feb 2024 04:28 PM IST
विज्ञापन
सार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से अयोध्या के लिए पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। दुर्ग संभाग के आठ जिलों से लगभग 1340 दर्शनार्थियों का पहले जत्था रवाना हुआ है। अयोध्या यात्रा के प्रदेश प्रभारी धरमलाल कौशिक ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 

first Aastha special train was dispatched from Durg to Ayodhya
दुर्ग से अयोध्या के लिए पहली आस्था ट्रेन रवाना हुई। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्य सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना के तहत प्रदेशवासियों को अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर दर्शन करने की घोषणा की गई थी। बुधवार को दुर्ग से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। दुर्ग संभाग से 1340 लोग आस्था ट्रेन में सवार होकर अयोध्या के लिए रवाना हुऐ। 

loader
Trending Videos


दुर्ग स्टेशन से भाजपा सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आस्था ट्रेन बुधवार को रवाना की गई। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह अयोध्या यात्रा के प्रदेश प्रभारी धरमलाल कौशिक और मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी विशेष रूप से दुर्ग रेलवे स्टेशन पर उपस्थित हुए। प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को अयोध्या के लिए रवाना किया। इस योजना के तहत दर्शनार्थीयों के पंजीयन कराया गया है। सभी लोगों की टिकट कंफर्म होने के बाद उन्हें आईकार्ड भी दिया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दुर्ग संभाग के आठ जिलों से लगभग 1340 दर्शनार्थियों का पहले जत्था रवाना हुआ है। अयोध्या यात्रा के प्रदेश प्रभारी धरमलाल कौशिक ने हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने कहा कि घोषणा के अनुसार प्रदेश के लोगों को अयोध्या दर्शन कराया जा रहा है। इसके कारण राज्य भी अब राममय नजर आने लगा है। अयोध्या दर्शन से पूर्व दर्शनार्थियों का उत्साह भी देखते बन रहा था। 

अयोध्या में भव्य राममंदिर के दर्शन को लेकर उनका कहना था कि इसके लिए सनातनियों ने लंबा संघर्ष किया, लेकिन अब सुखद क्षण आया है। इस ट्रेन में 20 बोगी लगाई गईं हैं। इसमें एक विधानसभा सीट के 72 लोगों के बैठने की व्यस्था की गई है। हर एक बोगी में दो-दो आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा इंजन में को पायलट रीना भी ट्रेन को अयोध्या तक ले जाते दिखाई देंगी। ट्रेन कल सुबह पहुंचेगी और नौ तारीख की शाम अयोध्या से दुर्ग वापस लौटेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed