सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Four active Naxalites arrested in Jagargunda area tiffin bomb recovered in Sukma

सुकमा; जगरगुण्डा इलाके में चार सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद

अमर उजाला नेटवर्क, सुकमा Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 25 Jul 2025 05:30 PM IST
विज्ञापन
सार

सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

Four active Naxalites arrested in Jagargunda area tiffin bomb recovered in Sukma
चार नक्सली गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी नक्सली जगरगुण्डा एरिया कमेटी से जुड़े हुए हैं और बीते 29 जून को कैम्प बेदरे के पास आईईडी लगाने की साजिश में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान तामु जोगा, पुनेम बुधरा, मड़कम भीमा और मिडियम आयतु के रूप में हुई है। सभी की उम्र 23 से 25 वर्ष के बीच है और ये ग्राम बोड़नगुड़ा, बेदरे क्षेत्र के निवासी हैं। आरोपियों के कब्जे से एक टिफिन बम भी बरामद किया गया है, जो सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखा गया था।

loader
Trending Videos


पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने 23 जुलाई को ग्राम बोड़नगुड़ा और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया। अभियान के दौरान घेराबंदी कर चारों आरोपियों को पकड़ा गया, जो पहले से जगरगुण्डा थाने में दर्ज गंभीर मामलों में फरार चल रहे थे। उनके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूएपीए की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद दंतेवाड़ा की विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ये कार्रवाई नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में अहम कड़ी साबित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस अभियान के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सघन गश्त और सर्चिंग बढ़ा दी है। पुलिस को इन नक्सलियों के अन्य साथियों की भी तलाश है, जो इस वारदात में संलिप्त रहे हैं। लगातार जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत क्षेत्र में गतिविधियां तेज कर दी गई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed