{"_id":"693c1d48dbcf71cd1f033bf8","slug":"administration-strict-on-illegal-liquor-9-boxes-of-liquor-seized-one-accused-arrested-in-gpm-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीपीएम: अवैध शराब को लेकर प्रशासन सख्त, 9 पेटी मदिरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीपीएम: अवैध शराब को लेकर प्रशासन सख्त, 9 पेटी मदिरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 12 Dec 2025 08:22 PM IST
सार
जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देश तथा जिला आबकारी अधिकारी सीमा गुप्ता के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने मध्यप्रदेश अमरकण्टक के सीमा से लगे गौरेला के तंवाडबरा गांव (अमरेश्वर मंदिर के पीछे) में दबिश देकर अवैध शराब का भंडार पकड़ा।
Trending Videos
कार्रवाई के दौरान आरोपी बृजलाल बैगा के एक कमरे से 9 पेटी (450 पाव) गोवा व्हिस्की बरामद हुई, जो केवल मध्यप्रदेश में विक्रय के लिए वैध है। जब्त मदिरा की कुल मात्रा 81.0 बल्क लीटर बताई जा रही है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।आबकारी विभाग ने बरामद शराब और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर, प्रभारी वृत्त पेंड्रा के नेतृत्व में की गई। टीम में उपनिरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे, मुख्य आरक्षक हरिकिशन पटेल तथा आरक्षक इंद्रभान राठौर शामिल रहे।अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और परिवहन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।