{"_id":"692ef1bbee57bbadc109aedf","slug":"bilaspur-bound-passenger-bus-met-with-an-accident-at-banjari-ghat-6-passengers-injured-in-the-accident-two-in-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीपीएम: बिलासपुर जा यात्री बस बंजारी घाट में हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 6 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीपीएम: बिलासपुर जा यात्री बस बंजारी घाट में हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 6 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 02 Dec 2025 08:11 PM IST
सार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में पेंड्रा से बिलासपुर जा रही दीप ट्रेवल्स की यात्री बस मंगलवार शाम बंजारी घाट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अचानक अनियंत्रित होकर प्रोटेक्शन वॉल से जोरदार टकरा गई।
विज्ञापन
यात्री बस पलटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में पेंड्रा से बिलासपुर जा रही दीप ट्रेवल्स की यात्री बस मंगलवार शाम बंजारी घाट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अचानक अनियंत्रित होकर प्रोटेक्शन वॉल से जोरदार टकरा गई, जिससे बस में सवार यात्री बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। एम्बुलेश की मदद से घायलों को रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
Trending Videos
घटना की जानकारी मिलते ही केंदा चौकी पुलिस, जीपीएम यातयात और स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ तत्काल मौके पर पहुंची। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल रतनपुर और बिलासपुर सिम्स भेजा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों के नाम-पते की पुष्टि की जा रही है तथा परिजनों को सूचित किया जा रहा है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बंजारी घाट का सड़क मार्ग लंबे समय से जर्जर अवस्था में है, जिस कारण यहां लगातार दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। बरसात और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जो वाहन चालकों के लिए जोखिम पैदा करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिक जांच में भी सड़क की खराब हालत को ही दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस के अनियंत्रित होने के कारणों की तकनीकी रूप से भी जांच की जा रही है। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस टीम ने नियंत्रित किया। प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।