{"_id":"692fde3f083a3fa00f0567d2","slug":"mysterious-fire-after-bus-accident-at-gaurela-pendra-marwahi-banjari-ghat-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हादसा, आग और...: खराब सड़क से बस दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू के बाद देर रात लगी आग; एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हादसा, आग और...: खराब सड़क से बस दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू के बाद देर रात लगी आग; एक की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:23 PM IST
सार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बंजारी घाट पर मंगलवार शाम को हुई बस दुर्घटना ने एक नया और गंभीर मोड़ ले लिया है। पेंड्रा से बिलासपुर जा रही दीप ट्रेवल्स की यात्री बस, जो पहले खराब सड़क के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद देर रात अचानक आग की चपेट में आ गई।
विज्ञापन
बस में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पेंड्रा से बिलासपुर जा रही दीप ट्रेवल्स की यात्री बस बीते मंगलवार शाम खराब सड़क के कारण बंजारी घाट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रेस्क्यू कार्य पूरा होने के बाद देर रात अचानक आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने की घटना ने हादसे को और गंभीर व रहस्यमयी बना दिया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के दौरान बस में सवार कई यात्री घायल हुए थे। इनमें से एक यात्री यशपाल सिंह निवासी सेमरी बेलगहना चौकी की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, जबकि पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सिम्स बिलासपुर रेफर कर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेस्क्यू समाप्त होने के बाद बस सड़क किनारे पलटी अवस्था में खाली खड़ी थी। इसी दौरान देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि रेस्क्यू पूरा होने के बाद बस खाली खड़ी थी। आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है।
वहीं स्थानीय लोग और अधिकारियों ने स्वीकार किया कि बंजारी घाट क्षेत्र की अत्यधिक खराब सड़क स्थिति हादसे की प्रमुख वजह रही। तेज ढलान और खराब मार्ग के कारण बस अनियंत्रित होकर प्रोटेक्शन वाल से जा टकराई थी। घटना के बाद पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी। फिलहाल, इस रहस्यमयी आग ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत जुटाने में लगी हुई है।