{"_id":"693028ea3da552c02c049de2","slug":"sunil-dies-after-tractor-overturns-uncontrollably-he-had-gone-to-the-river-with-labourers-to-collect-sand-in-g-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीपीएम: ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से सुनील की मौत, मजदूरों के साथ रेत भरने गया था नदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीपीएम: ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से सुनील की मौत, मजदूरों के साथ रेत भरने गया था नदी
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 03 Dec 2025 07:21 PM IST
सार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में चल रहे अवैध रेत उत्खनन ने एक मासूम की जान ले ली। बुधवार सुबह धनगवा के बरपारा निवासी 14 वर्षीय सुनील धुर्वे की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
ट्रैक्टर पलटने से सुनील की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में चल रहे अवैध रेत उत्खनन ने एक मासूम की जान ले ली। बुधवार सुबह धनगवा के बरपारा निवासी 14 वर्षीय सुनील धुर्वे की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुनील मजदूरों के साथ सुबह–सुबह नदी में रेत भरने गया था। बताया जा रहा है कि रेत ढोने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी जद में आने से नाबालिग की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Trending Videos
हादसे के बाद मजदूरों में अफरा–तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि अवैध उत्खनन में नाबालिग से ट्रैक्टर क्यों और कैसे चलवाया जा रहा था। घटना ने स्थानीय स्तर पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।मृतक के परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। परिवार अचानक हुए इस हादसे से सदमे में है। गांव में भी शोक का माहौल है और ग्रामीणों में अवैध रेत उत्खनन को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन का खेल चल रहा है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई न होने से ऐसी घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं।वही पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर को जब्त कर जाँच शुरु कर दी गई है जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि पूरा उत्खनन कार्य नियमों के विरुद्ध किया जा रहा था। पुलिस ने कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।