{"_id":"63b43f0fa44b23515164d0f8","slug":"husband-killed-his-wife-with-a-stick-in-chattisgarh-raigarh","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh: नए साल के जश्न में पी शराब, पत्नी बोली- तुमने दूसरी शादी कर ली, पति ने मजाक में डंडा मारा, हो गई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh: नए साल के जश्न में पी शराब, पत्नी बोली- तुमने दूसरी शादी कर ली, पति ने मजाक में डंडा मारा, हो गई मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायगढ़
Published by: मोहनीश श्रीवास्तव
Updated Tue, 03 Jan 2023 08:13 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस पूछताछ में विजय ने बंधनी को डंडा मारने और उसकी मौत हो जाने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने विजय को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मजाक-मजाक में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। नए साल के जश्न में दोनों ने पहले जमकर शराब पी। फिर पत्नी बोली कि तुमने तो दूसरी शादी कर ली है। इस पर पति ने उसे पीठ पर दो डंडा मार दिया। फिर दोनों सोने चले गए। अगले दिन जब पति सोकर उठा तो पता चला कि पत्नी की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, ग्राम रतनपुर के टुकूपारा निवासी समारी बाई पत्नी नैईहर साय यादव के तीन बेटे श्यामलाल, जोहर लाल और विजय हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। विजय अपना मकान बनवा कर पत्नी बंधनी यादव (32) के साथ रहता था। पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि बंधनी की हत्या उसके पति विजय ने कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूछताछ के बाद विजय को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारी बाई ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह विजय ने उसे कॉल किया। उसने बताया कि नए साल के जश्न में उसने अपनी पत्नी बंधनी के साथ जमकर शराब पी। रात करीब 8 बजे बंधनी ने विजय से कहा कि तुम दूसरी पत्नी बना लिए हो। इस बात से नाराज होकर विजय ने बंधनी की पीठ पर दो डंडे मार दिए। इसके बाद दोनों सोने चले गए। अगले दिन सुबह करीब 5 बजे नींद खुली तो विजय ने बंधनी को उठाने का प्रयास किया।
बंधनी में कोई हलचल नहीं होती देख विजय ने चेक किया तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद विजय का बड़ा भाई श्यामलाल और पिता नैईहर साय मौके पर पहुंचे। बंधनी का शव घर के दरवाजे पर ही पड़ा था। उन्होंने गांव के सरपंच को सूचना दी। वहां से पुलिस को पता चला। पुलिस पूछताछ में विजय ने बंधनी को डंडा मारने और उसकी मौत हो जाने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने विजय को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।