सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Husband kills wife for not cooking food in Surajpur

पत्नी को दी ऐसी मौत: रात में इस बात पर पति हो गया नाराज... मारपीट कर महिला की जान ली; पूछताछ में कबूली हर बात

अमर उजाला नेटवर्क, सूरजपुर Published by: आकाश दुबे Updated Tue, 21 Oct 2025 06:54 PM IST
विज्ञापन
सार

सुबह महिला के नहीं उठने पर पड़ोस की महिलाएं उसके घर गईं तो देखा कि वह बेहोश पड़ी हुई है। वह तत्काल पड़ोसियों के मदद से उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय ले गईं। जहां उपचार के दौरान रविवार देर रात उसकी मृत्यु हो गई। 

Husband kills wife for not cooking food in Surajpur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सूरजपुर के भट्ठापारा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की केवल इस बात पर निर्मम हत्या कर दी कि उसने रात का खाना नहीं बनाया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Trending Videos

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भट्ठापारा निवासी नीरज देवांगन ने थाना सूरजपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पड़ोस में रहने वाली फुलकुंवर उर्फ दरोगिन के मकान में अतवार सिंह तथा उसकी पत्नी मंगली बाई किराये में रहते हैं। बीते रविवार को करीब साढ़े दस बजे के समीप मंगली एवं उसका पति अतवार दोनों रात में बहुत लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

पूरी रात शोर-शराबा सुनाई दे रहा था। वहीं दूसरे दिन सुबह देखा कि अतवार घर से कहीं जा रहा है, उसकी पत्नी मंगली बाई सुबह के 9 बजे तक उठी नहीं है। तब वह अपने पड़ोस की महिलाओं के साथ उसके कमरे पर गई तो देखा कि मंगली बेहोशी की अवस्था में पड़ी हुई है। तत्काल पड़ोसियों के मदद से उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान रविवार देर रात उसकी मृत्यु हो गई।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। वहीं मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अतवार सिंह पिता रामरती उम्र 38 वर्ष निवासी सागरपुर, थाना रामानुजनगर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि पत्नी ने रात में खाना नहीं बनाया था। इससे नाराज होकर मारपीट कर हत्या की है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed