{"_id":"682f254151bbec0e9d0d0802","slug":"increasing-graph-of-theft-and-betting-in-bhatapara-2025-05-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: भाटापारा में चोरी और सट्टेबाजी का बढ़ता ग्राफ, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल; जनता में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: भाटापारा में चोरी और सट्टेबाजी का बढ़ता ग्राफ, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल; जनता में आक्रोश
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: श्याम जी.
Updated Thu, 22 May 2025 07:59 PM IST
विज्ञापन
सार
भाटापारा में चोरी और क्रिकेट सट्टेबाजी के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है। रसूखदार सट्टेबाज बच निकल रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं।
आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाटापारा शहर और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में चोरी और क्रिकेट सट्टेबाजी के बढ़ते मामलों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते दो माह में लाखों रुपये की चोरियों के बावजूद पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। वहीं, सट्टेबाजी का अवैध कारोबार बेरोकटोक जारी है।
Trending Videos
आठ अप्रैल 2025 को गोवा से 10 सटोरियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कार्रवाई को सराहा गया, लेकिन भाटापारा के रसूखदार सट्टेबाज भूमिगत हो गए और अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। आठ मई को 15 और सटोरियों को हिरासत में लिया गया, लेकिन स्थानीय लोग इसे दिखावटी कार्रवाई मानते हैं। उनका आरोप है कि असली मास्टरमाइंड हमेशा बच निकलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार, कार्रवाइयों में कथित समझौते और लेनदेन की बातें पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठाती हैं। सट्टेबाज अब मोबाइल एप्स, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए खुलेआम कारोबार कर रहे हैं।स्थानीय नागरिकों में गुस्सा है कि रसूखदार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से पुलिस की मंशा संदिग्ध लगती है। जिला पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा, 'हम लगातार निगरानी कर रहे हैं। चोरियों के मामलों में एडिशनल एसपी, जियो ट्रैकिंग, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वॉड और वैज्ञानिक तकनीकों से जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है।'