{"_id":"695c8702b496a423380eef7c","slug":"a-hyena-was-killed-in-narayanpur-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: नारायणपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से लकड़बग्घा की मौत, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: नारायणपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से लकड़बग्घा की मौत, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 06 Jan 2026 09:22 AM IST
विज्ञापन
सड़क हादसे का शिकार हुआ लकड़बग्घा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नारायणपुर जिले के बुधवारी बाजार में मंगलवार की सुबह एक लकड़बग्घे का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह माना जा रहा है कि लकड़बग्घा जंगल से सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब उन्होंने बुधवारी बाजार के पास लकड़बग्घे का शव देखा तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। ग्रामीणों का कहना था कि माना जा रहा है कि खानाे की तलाश में यह रात में या सुबह-सुबह जंगल से निकलकर सड़क की ओर आया होगा, तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। वाहन चालक की पहचान नहीं हो पाई है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन