{"_id":"695cbbe09c87b6c7760c5864","slug":"younger-brother-killed-his-elder-brother-by-beating-him-with-stick-2026-01-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG Murder: मामूली विवाद में रिश्तों का कत्ल...छोटे भाई ने सोते हुए बड़े को उतारा मौत के घाट; पिता ने भी समझाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Murder: मामूली विवाद में रिश्तों का कत्ल...छोटे भाई ने सोते हुए बड़े को उतारा मौत के घाट; पिता ने भी समझाया
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 06 Jan 2026 01:10 PM IST
विज्ञापन
सार
दंतेवाड़ा के गीदम थाने क्षेत्र के कमलापदर गांव में पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रायगढ़ में छोटे ने बड़े भाई की हत्या की
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गीदम थाना क्षेत्र के ग्राम कमलापदर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां छोटे भाई ने मामूली कहासुनी के बाद अपने बड़े भाई की खोटला से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी छोटा भाई मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि ग्राम कमलापदर निवासी 45 वर्षीय मंगलू कुंजाम बीती रात अपने छोटे भाई पिंगड़ू उर्फ रवि कुंजाम के साथ किसी बात को लेकर बहस कर रहा था। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पिता को दोनों भाइयों को अलग करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, छोटे भाई को बड़े भाई की बात इतनी बुरी लगी कि उसने देर रात को कमरे में सो रहे मंगलू पर हमला बोल दिया। पिंगड़ू ने धान कूटने वाले खोटला को उठाया और सीधे अपने बड़े भाई के सीने पर वार कर दिया। इस खौफनाक हमले में मंगलू कुंजाम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद छोटा भाई पिंगड़ू उर्फ रवि कुंजाम घटना स्थल से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए इलाके में नाकेबंदी कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश और भय का माहौल है। इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक कलह के गंभीर परिणामों की ओर इशारा किया है।