{"_id":"6970cf6fa1acaea7cc0335df","slug":"bastar-collector-harish-s-has-been-transferred-to-delhi-akash-chhikara-will-now-take-charge-of-the-district-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: बस्तर कलेक्टर हरीश एस को भेजा गया दिल्ली, अब आकाश छिकारा संभालेंगे जिले की कमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: बस्तर कलेक्टर हरीश एस को भेजा गया दिल्ली, अब आकाश छिकारा संभालेंगे जिले की कमान
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 21 Jan 2026 08:18 PM IST
विज्ञापन
सार
बस्तर में अपनी सेवाएं दे रहे कलेक्टर हरीश एस की जगह अब आकाश छिकारा को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरीश एस को दिल्ली भेजा गया है, जहां वे भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर चार साल के लिए नियुक्त किए गए हैं।
आकाश छिकारा बस्तर के नए कलेक्टर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बस्तर में अपनी सेवाएं दे रहे कलेक्टर हरीश एस की जगह अब आकाश छिकारा को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरीश एस को दिल्ली भेजा गया है, जहां वे भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर चार साल के लिए नियुक्त किए गए हैं। यह नियुक्ति सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत हुई है।
Trending Videos
हरीश एस का प्रशासनिक अनुभव
छत्तीसगढ़ कैडर के 2015 बैच के IAS अधिकारी हरीश एस का प्रशासनिक अनुभव काफी व्यापक है। उन्होंने बस्तर जैसे जटिल और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में जिला प्रशासन, ग्रामीण विकास और गवर्नेंस का कुशल निर्वहन किया। इससे पहले, उन्होंने 4 जुलाई 2022 से 15 सितंबर 2024 तक सुकमा के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट के रूप में भी कार्यभार संभाला। सुकमा में रहते हुए उन्होंने विकास प्रशासन, सार्वजनिक सेवा वितरण और जिला-स्तरीय संस्थागत तंत्र को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला कलेक्टर बनने से पूर्व, हरीश एस ने 17 जनवरी 2021 से 30 जून 2022 तक जिला पंचायत, बिलासपुर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की योजना, निष्पादन और निगरानी का कार्य संभाला। इसमें बुनियादी ढांचे का निर्माण, आजीविका पहल और विकेन्द्रीकृत शासन शामिल थे। सीईओ, जिला पंचायत, बलरामपुर के रूप में (14 फरवरी 2019 से 3 जनवरी 2021) उन्होंने पंचायती राज प्रणालियों को मजबूत किया और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित किया।
केंद्र में नई भूमिका और दिल्ली में तैनाती
हरीश एस ने अतिरिक्त कलेक्टर, रायगढ़ (सितंबर 2018-फरवरी 2019) के रूप में भी कार्य किया। इससे पहले, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट, रायगढ़ के तौर पर उन्होंने कानून और व्यवस्था, राजस्व प्रशासन और सार्वजनिक शिकायत निवारण का कार्य संभाला। 2017 में उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायक सचिव के रूप में भी संक्षिप्त कार्यकाल पूरा किया, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर की नीति निर्माण में अंतर्दृष्टि मिली। अपने फील्ड और नीतिगत अनुभव के मिश्रण के साथ, हरीश एस अब भारत के व्यापार और आर्थिक जुड़ाव के महत्वपूर्ण समय में वाणिज्य विभाग में योगदान देंगे। वहीं, अब आकाश छिकारा बस्तर जिले की कमान संभालेंगे।