{"_id":"69730574bb62e60afd0dbca6","slug":"speeding-car-collided-violently-with-tipper-truck-parked-on-side-of-road-in-jagdalpur-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार टिप्पर में घुसी, उड़े परखच्चे, बाल-बाल बची चालक की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार टिप्पर में घुसी, उड़े परखच्चे, बाल-बाल बची चालक की जान
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 23 Jan 2026 10:52 AM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े टिप्पर से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार का पूरा आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
तेज रफ्तार कार ने टिप्पर में मारी टक्कर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर घाटलोहगा के पास शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े टिप्पर से जा टकराई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसका एक पहिया भी दूर जा गिरा। हालांकि, इस गंभीर हादसे में कार चालक पूरी तरह से सुरक्षित रहा।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक सोनारपाल का निवासी था और वह अपने एक रिश्तेदार को जगदलपुर छोड़ने आया था। रिश्तेदार को छोड़ने के बाद जैसे ही वह वापस सोनारपाल के लिए निकला, घाटलोहगा के पास अचानक सड़क किनारे खड़े टिप्पर से उसकी कार टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क पर तीन बार घूम गई और बीच सड़क पर आकर खड़ी हो गई। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर बिखर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस और यातायात पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। उन्होंने सबसे पहले कार चालक की कुशलता के बारे में जानकारी ली। इसके बाद, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क के किनारे हटाया गया ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। दुर्घटना के कारण सड़क पर टिप्पर से डीजल फैल गया था।
आमजनों को किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाने के लिए यातायात टीम ने सड़क पर फैले डीजल पर रेत डालकर उसे फैलने से रोकने का काम शुरू कर दिया। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि इस मार्ग से गुजरने वाले किसी भी राहगीर को कोई नुकसान न हो। पुलिस ने आमजनों से भी मार्ग पर सावधानीपूर्वक और सही तरीके से वाहन चलाने की अपील की है। इस घटना से एक बड़े हादसे को टालने में सफलता मिली, जिसमें केवल संपत्ति का नुकसान हुआ।