{"_id":"694d181d5a105d6bef089166","slug":"bloody-clash-between-two-groups-assault-captured-on-cctv-attack-with-axes-knives-and-sticks-cases-filed-agains-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"सक्ती: दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष: CCTV में कैद मारपीट, टांगी, चाकू और डंडों से हमला, दोनों पक्षों पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सक्ती: दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष: CCTV में कैद मारपीट, टांगी, चाकू और डंडों से हमला, दोनों पक्षों पर केस
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 25 Dec 2025 05:15 PM IST
सार
सक्ती जिले में दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें करीब 10 से अधिक लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सक्ती जिले में दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें करीब 10 से अधिक लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, घटना 24 दिसंबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे की है। एक पक्ष की महिला ने थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि मोहल्ले में कुछ लोग शराब के नशे में गाली-गलौच कर रहे थे। मांस-मदिरा सेवन से मना करने पर आरोपियों ने गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों पर टांगी, चाकू, लोहे की रॉड और डंडे से हमला किया गया, जिससे कई लोग घायल हो गए। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने में अलग शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी रिपोर्ट के अनुसार, बाजा बजाकर घर लौट रहे युवक के साथ गाली-गलौच की गई और विरोध करने पर उस पर डंडे से हमला किया गया। बीच-बचाव करने आए उसके माता-पिता पर भी डंडों से मारपीट की गई, जिससे उन्हें चोटें आईं। इस घटना को भी मोहल्ले के लोगों ने देखा और बीच-बचाव किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मारपीट, गाली-गलौच और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सामने आए CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।