सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Jagdalpur News ›   Chhattisgarh Naxal Attack; Naxalite Release Press Note on Dantewada Naxal Attack

Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा हमले पर नक्सली बोले- '17 ग्रामीणों को पीटा, इसलिए 10 जवानों को मारा'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दंतेवाड़ा Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Sat, 29 Apr 2023 09:14 PM IST
विज्ञापन
सार

दंतेवाड़ा में हुए हमले की जिम्मेदारी नक्सलियों की दरभा डिवीजन कमेटी ने ली है। वारदात को संगठन के PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) ने अंजाम दिया था। इसे लेकर दरभा डिविज़न के सचिव साइनाथ ने 27 अप्रैल को प्रेस नोट जारी किया था। 

Chhattisgarh Naxal Attack; Naxalite Release Press Note on Dantewada Naxal Attack
विस्फोट से जवानों की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार दोपहर हुए हमले को लेकर नक्सलियों ने फिर एक और बयान जारी किया है। इस बार नक्सलियों ने कहा है कि जवानों ने 17 ग्रामीणों को पीटा था, अंधाधुंड फायरिंग की थी। बेवजह गिरफ्तारियां की। इसके विरोध में हमला किया। जिसमें 10 जवानों की मौत हुई और ड्राइवर मारा गया। कहा कि, यही जवान हमले से एक दिन पहले हमारे PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) के साथियों को निशाना बनाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सर्चिंग के नाम पर ग्रामीणों को प्रताड़ित किया था। 

loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें...Chhattisgarh Attack: हमले के मास्टरमाइंड का चेहरा आया सामने, नक्सली लीडर जगदीश सोढ़ी की फोटो वायरल; 12 नामजद

विज्ञापन
विज्ञापन

Chhattisgarh Naxal Attack; Naxalite Release Press Note on Dantewada Naxal Attack
नक्सली लीडर जगदीश सोढ़ी (वायरल तस्वीर)। - फोटो : संवाद

बोले- माओवाद उन्मूलन की केंद्र ने बनाई है रणनीति
नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता की ओर से यह बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि, पिछले साल अक्तूबर में मध्य प्रदेश के सूरजकुंड में केंद्रीय गृह मंत्रालय के नेतृत्व में चिंतन शिविर चलाया गया। इसमें माओवादी आंदोलन के जल्द उन्मूलन का निर्णय लिया गया। नवंबर में आईबी ने अफसरों के साथ मीटिंग की और हमलों में तेजी लाए। जनवरी में हुए इस हमले में पीएलजीए कमांडर उंगी मारा गया था। स्पेशल कमांडोज, अलग-अलग फोर्स को बस्तर में उतार दिया गया। 
 

यह भी पढ़ें...Chhattisgarh Naxal Attack: PLGA ने ली ब्लास्ट की जिम्मेदारी, कहा- सरकार के हमलों का जवाब; घटनास्थल पहुंचे DGP

Chhattisgarh Naxal Attack; Naxalite Release Press Note on Dantewada Naxal Attack
वारदात के बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। - फोटो : संवाद

पुलिसकर्मियों से कहा- नौकरी छोड़, दूसरी ढूंढ लो
नक्सलियों ने कहा कि समाधान दमन योजना के तहत किए जा रहे इन पाशविक हमलों से बचने और उन्हें विफल के लिए अरनपुर एंबुश कार्रवाई को अंजाम देना अनिवार्य था। नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों से भी अपील की है। सरकार के हाथ की कठपुतली बन बनें। पुलिस की नौकरी छोड़ दीजिए। और भी विभागों में कई पद खाली हैं, वहां भर्ती हो जाएं। सभी विभागों में लाखों पद खाल है, लेकिन सरकार ने वहां भर्ती करना छोड़ दिया है। इसलिए आप लोग मजबूरन यहां काम कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें...Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 3 हेड कांस्टेबल सहित 10 जवान शहीद, नागरिक की भी मौत

Chhattisgarh Naxal Attack; Naxalite Release Press Note on Dantewada Naxal Attack
ब्लास्ट के चलते सड़क पर बड़ा सा गड्ढा बन गया। - फोटो : संवाद

PLGA ने ली है ब्लास्ट की जिम्मेदारी
दंतेवाड़ा में हुए हमले की जिम्मेदारी नक्सलियों की दरभा डिवीजन कमेटी ने ली है। वारदात को संगठन के PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) ने अंजाम दिया था। इसे लेकर दरभा डिविज़न के सचिव साइनाथ ने 27 अप्रैल को प्रेस नोट जारी किया था। इसमें कहा कि अरनपुर हमला सरकारों की ओर से उनके ऊपर की जा रही कार्रवाई का जवाब है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हमारे उन्मूलन की बात कही थी। 
 

यह भी पढ़ें...Chhattisgarh Attack Live Video: विस्फोट, धुआं, धूल और फायरिंग; काफिले में पीछे चल रहे जवान ने बनाया वीडियो
 

Chhattisgarh Naxal Attack; Naxalite Release Press Note on Dantewada Naxal Attack
ब्लास्ट के बाद फैला धुआं। - फोटो : संवाद

लौट रहे जवानों की गाड़ी ब्लास्ट से उड़ाई
 माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी जवानों को रवाना किया गया था। इसके बाद सभी जवान बुधवार दोपहर वहां से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में अरनपुर मार्ग पर पालनार में ब्लास्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि जवान एक प्राइवेट वाहन से निकले थे।आईईडी ब्लास्ट की चपेट में जवानों का वाहन भी गया। इसमें 10 जवान शहीद हो गए और एक नागरिक की भी मौत हो गई।
 

यह भी पढ़ें...Chhattisgarh Naxalite: चार महीने जवानों पर पड़ते हैं भारी, 10 साल में 250 से ज्यादा शहादत; जानिए क्या है TCOC

Chhattisgarh Naxal Attack; Naxalite Release Press Note on Dantewada Naxal Attack
शहीद हुए जवान। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

ये जवान हुए शहीद
हेड कॉन्सटेबल जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम और जगदीश कवासी शहीद हुए हैं। इनके साथ ही प्राइवेट वाहन के चालक धनीराम यादव की भी मौत हो गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed