{"_id":"68b7d6b8df7a5bde6b039279","slug":"dead-body-of-unknown-girl-found-in-indravati-river-2025-09-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG News: इंद्रावती नदी में मिला महिला का शव... सिर-पैर गायब, शरीर पर मिला ये निशाना; इस एंगल से जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: इंद्रावती नदी में मिला महिला का शव... सिर-पैर गायब, शरीर पर मिला ये निशाना; इस एंगल से जांच शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 03 Sep 2025 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार
बस्तर जिले के मारडूम थाना क्षेत्र में इंद्रावती नदी के करला कोटापारा में एक अज्ञात युवती का सिर और दोनों हाथ गायब शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की, पैर पर गोदना से बिंदी के निशान मिले।

Anuj Crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
बस्तर जिले के मारडूम थाना क्षेत्र के ग्राम करला कोटापारा के इंद्रावती नदी में झाड़ियों और पत्थर के बीच एक युवती का शव देखा गया। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि युवती के सिर से लेकर दोनों हाथ गायब थे। वहीं मृतिका के पैर में गोदना से बिंदी गुदवाई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए मारडूम थाना प्रभारी डेमन भुआर्य ने बताया कि गांव वालों ने सूचना दी है कि इंद्रावती नदी में एक महिला के शरीर का आधा शव नदी में झाड़ियों और पत्थर के बीच फसा हुआ है, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां शव को बाहर निकालने के बाद देखा गया कि दोनों हाथ नहीं होने के साथ सिर भी नही था।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती का शव कहा से आया, कौन है, ये भी पुलिस को अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद नदी में मगरमच्छ ने युवती को काटा या फिर खाया होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया गया है।