{"_id":"6936df8537937c120c094295","slug":"minor-dispute-led-to-a-murder-two-accused-arrested-within-24-hours-both-are-real-brothers-in-jagdalpur-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: मामूली विवाद बना हत्या का कारण, 24 घण्टे के अंदर 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी दोनों सगे भाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: मामूली विवाद बना हत्या का कारण, 24 घण्टे के अंदर 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी दोनों सगे भाई
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 08 Dec 2025 08:03 PM IST
सार
कोंडागाँव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के चनाभरी में मिले सिर कटे शव मामले में पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए इस घटना को अंजाम देने की बात बताई।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोंडागाँव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के चनाभरी में मिले सिर कटे शव मामले में पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए इस घटना को अंजाम देने की बात बताई, वही आरोपियों ने जिस जगह सिर छुपाया था उसे भी पुलिस के निशानदेही पर बरामद कर लिया, हत्या की मुख्य वजह मामूली विवाद को बताया जा रहा है।
Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल ने बताया कि मृतक लच्छिन्दर पाण्डेय को दिनांक 3 दिसम्बर को विश्रामपुरी बाजार में आखरी बार देखा गया था, जहॉ से उसके बारे में खोजबीन शुरू किया गया, मृतक एवं आरोपी के बारे में कोई जानकारी नही मिल पा रही थी, इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को बताया कि लच्छिन्दर पाण्डेय का विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार मे श्यामलाल नेताम एवं उसके भाई रामु नेताम के साथ एक सप्ताह पहले लैम्स में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से मृतक दिखाई नही दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संदेह के आधार पर श्यामलाल नेताम से पुछताछ किया गया, जिसपर आरोपी ने पहले तो लच्छिन्दर पाण्डेय को पहचानने से भी इंकार कर दिया था, जब कड़ाई से पुछताछ किया तो आरोपी श्यामलाल ने बताया कि 28 नवंबर को बाड़ागांव सोसायटी मे मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से दोनों भाई मृतक के खिलाफ हो गए थे, 3 दिसम्बर को साप्ताहिक बाजार विश्रामपुरी में मृतक व आरोपी के बीच झगड़ा होने पर उसे अपने साथ मोटर सायकल मे बिठाकर चनाभर्री के जंगल में टंगीया से वार कर उसके सर को धड़ से अलग कर हत्या कर दिया तथा पहचान छुपाने के लिए उसके सर को कुरूभाठ के तालाब के पास जमीन में खोदकर छिपा दिए। आरोपी के निशानदेही पर मृतक के सर एवं हत्या में उपयोग किये गए टंगीया को जप्त किया गया है। आरोपी श्यामलाल नेताम के द्वारा हत्या करना स्वीकार्य करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया है।