{"_id":"68b194cc87143b40fd08d79c","slug":"snakebite-and-wall-collapse-claim-lives-of-woman-2025-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"बस्तर में दो हादसे: घर में सो रही युवती को सांप ने काटा, दीवार गिरने से महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बस्तर में दो हादसे: घर में सो रही युवती को सांप ने काटा, दीवार गिरने से महिला की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 29 Aug 2025 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार
बस्तर संभाग के कोंडागांव और दंतेवाड़ा में दो अलग-अलग हादसों में 18 वर्षीय मनीषा पवार की सांप के काटने से और 35 वर्षीय कुमारी गावड़े की दीवार गिरने से मौत हो गई। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

घर में सो रही युवती को सांप ने डंसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बस्तर संभाग के कोंडागांव और दंतेवाड़ा जिलों में हुए दो अलग-अलग हादसों में दो की जान चली गई। पहली घटना कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हाड़गांव की है। यहां 18 वर्षीय मनीषा पवार की 28 अगस्त की रात अपनी बहन के साथ घर के कमरे में सो रही थी। तभी एक कैरेट सांप ने मनीषा के हाथ में डस लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे जिला अस्पताल कोंडागांव ले गए, जहां से बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया। उपचार के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया।

Trending Videos
दूसरी घटना दंतेवाड़ा जिले के बालूद गांव की है। यहां 35 वर्षीय कुमारी गावड़े भारी बारिश के बीच अपने घर में सो रही थी। अचानक घर की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में वह दब गई। परिजनों ने बोलेरो वाहन की मदद से उसे दंतेवाड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे मेकाज रेफर किया गया। उपचार के दौरान कुमारी की भी मौत हो गई। दोनों मामलों में शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेकाज चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है। कोंडागांव में सांप के काटने की घटना और दंतेवाड़ा में दीवार गिरने के कारणों की पड़ताल जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश और जर्जर मकानों के कारण ऐसे हादसों का खतरा बढ़ गया है।