{"_id":"684913346c0b0d13de026642","slug":"soldiers-defused-ied-in-sukma-district-2025-06-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sukma: जहां नक्सलियों ने लगाया आईईडी, वहां एक आईईडी को जवानों ने किया डिफ्यूज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sukma: जहां नक्सलियों ने लगाया आईईडी, वहां एक आईईडी को जवानों ने किया डिफ्यूज
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 11 Jun 2025 10:55 AM IST
सार
सुकमा जिले के कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास हुए 2 दिन पहले आईडी विस्फोट में कोंटा एएसपी बलिदान हो गए थे। इस घटना के बाद जब इलाके की सर्चिंग की गई तो वहां पर एक जिंदा आईईडी बरामद किया गया
विज्ञापन
एक आईईडी को जवानों ने किया डिफ्यूज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सुकमा जिले के कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास हुए 2 दिन पहले आईडी विस्फोट में कोंटा एएसपी बलिदान हो गए थे। इस घटना के बाद जब इलाके की सर्चिंग की गई तो वहां पर एक जिंदा आईईडी बरामद किया गया, जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है।
Trending Videos
9 जून को आईईडी की चपेट में आने से कोंटा एएसपी आकाश राव गिरपुंजे बलिदान हो गए थे। कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर नक्सलियों की ओर से पोकलेन मशीन को फूंकने की सूचना पर कोंटा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरीपूंजे अपने साथ एसडीओपी और थाना प्रभारी को लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए थे। वहीं नक्सली अपने पूर्व निर्धारित रणनीति के तहत घात लगाकर बैठे थे। वो जानते थे कि जवान मौके पर जरूर आयेंगे। इसी बात का अंदेशा लगाते हुए नक्सलियों ने आईडी लगाकर रखा था। जैसे ही एएसपी मौके पर पहुंचे कि वो आईईडी की चपेट में आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि घटना के बाद जब इलाके की जांच की गई तो एक जिंदा आईडी बरामद किया गया, जहां जवानों ने उसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया।