सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Janjgir-Champa News ›   Collector conducted a surprise inspection of paddy procurement centers and ordered that notices be issued to a

जांजगीर चांपा: धान खरीदी का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस के निर्देश

अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा Published by: Digvijay Singh Updated Wed, 07 Jan 2026 07:58 PM IST
विज्ञापन
सार

जांजगीर–चांपा जिले में धान खरीदी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बुधवार को पामगढ़ और अकलतरा विकासखंड के कई धान उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

Collector conducted a surprise inspection of paddy procurement centers and ordered that notices be issued to a
कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जांजगीर–चांपा जिले में धान खरीदी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बुधवार को पामगढ़ और अकलतरा विकासखंड के कई धान उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पामगढ़ के भदरा, डोंगाकोहरौद, धनगांव तथा अकलतरा के कोटगढ़ और बरगंवा स्थित खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।

Trending Videos


निरीक्षण में डोंगाकोहरौद धान उपार्जन केंद्र के समिति प्रबंधक अनुपस्थित पाए गए। इस पर कलेक्टर ने संबंधित प्रबंधक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य केंद्रों में भी धान खरीदी से जुड़े कुछ अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनके विरुद्ध भी नोटिस जारी करने को कहा गया है। कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


कलेक्टर महोबे ने केंद्रों में धान की स्टैकिंग निर्धारित मापदंडों के अनुरूप रखने के निर्देश दिए और जहां खामियां पाई गईं, वहां तत्काल सुधार के आदेश दिए। उन्होंने आगामी दिनों में शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने, नियमित मॉनिटरिंग करने और प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से संवाद कर टोकन प्रणाली, तौल प्रक्रिया, भुगतान की स्थिति और केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed