{"_id":"6957e665ed76f14753095351","slug":"video-roads-blocked-in-janjgir-champa-after-employees-death-2026-01-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"सड़क पर शव रखकर हंगामा: जांजगीर चांपा में कर्मचारी की मौत के बाद चक्का जाम, परिजनों ने की मुआवजा की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सड़क पर शव रखकर हंगामा: जांजगीर चांपा में कर्मचारी की मौत के बाद चक्का जाम, परिजनों ने की मुआवजा की मांग
जांजगीर चांपा जिले के सुभाष चंद्र बोस चौक स्थित नेताजी फर्नीचर में कर्मचारी की छत से गिरने पर गंभीर चोट आने के बाद इलाज जारी था। 31 दिसंबर को ऑपरेशन हुआ था जोकि आज शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन दुकान संचालक से 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि, दोनों बच्चों की पढ़ाई की मांग को लेकर पिछले दो घंटों से चक्का जाम किया गया है। साथ ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है, परिजनों को समझने का प्रयास जारी है।
मिली जानकारी अनुसार, मृतक हरि चरण प्रधान 35 वर्ष जोकि नेता जी फर्नीचर की दुकान में लगभग 18 वर्षों से काम कर रहे थे। 13 नवंबर 2025 को सीढ़ी से फिसल कर गिरने से दाए पैर की जांघ और एड़ी के पास गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद दुकान संचालक ही बिलासपुर जिले के डेका गांव में आयुर्वेदिक इलाज करा रहा था। जिसके बाद तबीयत में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने 29 दिसंबर को चांपा के नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 31 दिसंबर को ऑपरेशन हुआ जिसके बाद आज शुक्रवार की दोपहर करीबन 12 बजे मौत हो गई।
फर्नीचर संचालक भी घर गया हुआ था, जहां परिजनों से बात करने पर जो भी मृत के काम में जो भी खर्चा होगा दूंगा। बात तो कही मगर बात नहीं बनी, जिसे लेकर परिजनों ने भीम आर्मी के सदस्यों को सूचना दी। जिसके बाद शव को लेकर नेता जी फर्नीचर दुकान के सामने रखकर पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा, दोनों बच्चों की पढ़ाई की मांग की। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम, एसडीएम, राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे। समझाइए जारी है। मगर अब तक बात नहीं बनी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।