{"_id":"69579137bfee77bcde023135","slug":"girl-killed-man-who-was-attempting-to-rape-2026-01-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"UP News: रेप की कोशिश पर दी मौत फरसे से काटा, पहुंची पुलिस थाने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: रेप की कोशिश पर दी मौत फरसे से काटा, पहुंची पुलिस थाने
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Fri, 02 Jan 2026 03:04 PM IST
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से नए साल के पहले ही दिन एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र में घर में अकेली युवती के साथ कथित दुष्कर्म की कोशिश का मामला उस वक्त खूनी मोड़ ले बैठा, जब युवती ने आत्मरक्षा में पड़ोसी किसान पर हमला कर दिया। इस घटना में किसान की मौत हो गई है। फिलहाल युवती पुलिस हिरासत में है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
यह घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, गांव की 18 वर्षीय युवती उस समय अपने घर में अकेली थी। आरोप है कि उसी गांव में सामने रहने वाला करीब 50 वर्षीय किसान मौके का फायदा उठाकर युवती के घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती के मुताबिक, जब उसने इसका विरोध किया तो हालात बेकाबू हो गए। आत्मरक्षा में उसने घर में रखे फरसे से किसान के माथे पर वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद डंडे से किए गए हमले में किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घर के भीतर किसान का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। पुलिस ने घटनास्थल से फरसा और डंडा समेत अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
हालांकि इस पूरे मामले में विरोधाभासी दावे भी सामने आ रहे हैं। मृतक की पत्नी ने युवती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि युवती उनके पति को खाने का बहाना बनाकर अपने घर ले गई थी, जहां उसकी हत्या की गई। वहीं दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में युवती ने दुष्कर्म के प्रयास की बात कही है और उसी के विरोध में हमला किए जाने का दावा किया है।
बबेरू के क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। वहीं इस बात की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि युवती खुद चौकी पहुंची थी या नहीं।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। यह मामला आत्मरक्षा, अपराध और आरोप-प्रत्यारोप के बीच उलझता नजर आ रहा है, जिस पर अब सभी की नजर पुलिस जांच के नतीजों पर टिकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।