{"_id":"695be89db12cf2691f0f2a75","slug":"police-constable-arrested-with-drugs-in-janjgir-champa-and-a-minor-detained-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Janjgir Champa News: पुलिस आरक्षक गांजा तस्करी में गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध; 15 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Janjgir Champa News: पुलिस आरक्षक गांजा तस्करी में गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध; 15 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 05 Jan 2026 10:06 PM IST
विज्ञापन
सार
जांजगीर चांपा में शिवरीनारायण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया। मामले में पुलिस आरक्षक चंद्रशेखर साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध कर किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिवरीनारायण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 पैकेटों में करीब 15 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। इस मामले में पुलिस आरक्षक चंद्रशेखर साहू (37 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। साथ ही, एक नाबालिग बालक को भी पकड़ा गया है, जिसे किशोर न्यायालय में पेश किया गया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 7 लाख 85 हजार रुपये बताई जा रही है।
Trending Videos
नशे के कारोबार पर पुलिस की पैनी नजर
थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शिवरीनारायण पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक इक्को कार में दो व्यक्ति सवार होकर अवैध गांजे की तस्करी कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी और सभी वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी। इसी दौरान, मुखबिर की सूचना के आधार पर एक इक्को कार को रोका गया। जब कार की तलाशी ली गई, तो एक थैले में 15 पैकेट गांजा बरामद हुआ।
गांजे की खेप के साथ पकड़े गए आरोपियों में पुलिस आरक्षक चंद्रशेखर साहू, जो रक्षित केंद्र महासमुंद में पदस्थ है, और एक 17 साल 6 माह का नाबालिग बालक शामिल था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी आरक्षक चंद्रशेखर साहू के कब्जे से दो मोबाइल फोन और 5 लाख रुपये कीमती इक्को कार को भी जब्त किया है। आरक्षक को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग बालक को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह कोरबा भेजा गया है।