{"_id":"681c91b74171815909020904","slug":"national-level-disabled-player-in-kabirdham-sought-euthanasia-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: कबीरधाम में नेशनल स्तर के दिव्यांग खिलाड़ी ने मांगी इच्छा मृत्यु, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: कबीरधाम में नेशनल स्तर के दिव्यांग खिलाड़ी ने मांगी इच्छा मृत्यु, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 08 May 2025 04:47 PM IST
विज्ञापन
सार
कबीरधाम जिले के नेशनल स्तर के दिव्यांग एथलीट शिवकिंकर नेताम ने गरीबी और बेरोजगारी के कारण जिला कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की। उन्हें नगर पालिका कवर्धा में डेली वेज पर काम मिला था, लेकिन चार महीने से अतिरिक्त प्लेसमेंट कर्मचारी की स्वीकृति न होने के कारण काम से हटा दिया गया।

दिव्यांग खिलाड़ी ने मांगी इच्छा मृत्यु
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
प्रदेश के चर्चित नेशनल स्तर के खिलाड़ी ने आज गुरुवार को कबीरधाम जिला कलेक्टर के पास इच्छा मृत्यु की मांग की है। दरअसल, कबीरधाम जिले के ग्राम नेवरी निवासी शिवकिंकर नेताम पिता तुलसी राम नेताम दिव्यांग है।
विज्ञापन
Trending Videos
दिव्यांग श्रेणी के एथलेटिक्स खेल में कबीरधाम जिले के साथ-साथ नेशनल स्तर के प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे दिव्यांग खिलाड़ी शिवकिंकर ने बताया कि उनके खेल के उत्कृष्ट प्रदर्शन व गरीबी स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने नगर पालिका कवर्धा में डेली वेज पर कार्य दिलाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे घर-परिवार चल रहा था। बीते चार माह से नगर पालिका अधिकारी ने अतिरिक्त प्लेसमेंट कर्मचारी के स्वीकृति नहीं आने की जानकारी देकर काम में नहीं बुला रहे है। इससे अपने घर-परिवार का पालन पोषण करना दूभर हो गया है। अन्य अतिरिक्त प्लेसमेंट कर्मचारी निरंतर कार्य कर रहे हैं। शिवकिंकर ने कलेक्टर से नगर पालिका में काम पर रखने की मांग किया है। नहीं तो इच्छा मृत्यु प्रदान करने की मांग किया है।