{"_id":"692555b6bd08ad7b3c0111e1","slug":"seven-injured-in-a-head-on-collision-between-two-cars-in-kanker-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांकेर में दिखा रफ्तार का कहर: देर रात दो कारों में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत, 7 घायलों में 4 की हालत गम्भीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांकेर में दिखा रफ्तार का कहर: देर रात दो कारों में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत, 7 घायलों में 4 की हालत गम्भीर
अमर उजाला नेटवर्क, कांकेर
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:51 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ के कांकेर में शहर के बीच मुख्य मार्ग पर सिटी सेंटर व ज्ञानी चौक के मध्य भयावह सड़क हादसा देखने को मिला। देर रात साढ़े 11 बजे विपरीत दिशा से आ रही कार के साथ तेज रफ्तार कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।
विज्ञापन
हादसे के बाद कार के उड़े परखच्चे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कांकेर में शहर के बीच मुख्य मार्ग पर सिटी सेंटर व ज्ञानी चौक के मध्य भयावह सड़क हादसा देखने को मिला। देर रात साढ़े 11 बजे विपरीत दिशा से आ रही कार के साथ तेज रफ्तार कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के दौरान दोनों कार के भीतर बैठे 7 लोगों को चोटें आई है, जिसमें 4 की हालत गम्भीर है। चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर करने की तैयारियां की जा रही है।
Trending Videos
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर का इस पूरे मामले पर कहना है कि हमारी टीम घटना की जानकारी मिलते ही टीम ने घटना स्थल पर पहुँच घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया और वाहनों को किनारे करवाया है। फिरहाल अस्पताली मेमो व परिजनों की शिकायत का इंतजार किया जा रहा है पर अब तक दोनों ही चीजो के ना आ पाने से पूरी जानकारी नही मिल पाई है और FIR भी दर्ज नही हो पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह है घायल और इनकी हालत गम्भीर
सड़क दुर्घटना में गाड़ी मालिक सेवक भास्कर, हितेश नेताम व मिष्टि परते को मामूली चोटे आई है, वही कांकेर झुनियापारा की अलका परते के सिर में, अमिता कौड़ेती के पैर व कमर में और सिंगारभाट के ब्रम्हाचंद्र ठाकुर के सिर में गम्भीर चोट आई है। जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मामूली चोट आने पर तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जांच करवाकर छुट्टी दे दिया है तो गम्भीर चोट आने वालों को भर्ती करवाया गया है और कुछ को हायर सेंटर रिफर किया गया है।