{"_id":"691f26d631892f4ec106ec87","slug":"chairman-of-bihaan-group-absconds-with-rs-7-lakh-in-kanker-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanker: बिहान समूह के सात लाख रुपये लेकर अध्यक्ष फरार, ग्रुप की परेशान महिलाओं ने थाने में की शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanker: बिहान समूह के सात लाख रुपये लेकर अध्यक्ष फरार, ग्रुप की परेशान महिलाओं ने थाने में की शिकायत
अमर उजाला नेटवरर्क, कांकेर
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 20 Nov 2025 08:36 PM IST
विज्ञापन
थाने में शिकायत करतीं समूह की महिलाएं
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र के उजाला गांव में संचालित बिहान समूह (स्व-सहायता समूह) की महिला सदस्यों के साथ धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। समूह की अध्यक्ष मनीषा विश्वास पर बैंक से लिए गए सात लाख रुपये के ऋण की राशि लेकर फरार होने का आरोप लगा है।
Trending Videos
समूह की अन्य सदस्यों ने बताया कि उन्होंने बैंक से सात लाख रुपये का लोन लिया था। यह पैसा समूह की अध्यक्ष मनीषा विश्वास लेकर भाग गई है। समूह की सदस्य पिछले लगभग एक साल से इस धोखाधड़ी के कारण परेशान हैं। थक हारकर, बिहान समूह की महिलाएं आज पखांजूर थाना पहुंचीं और समूह की अध्यक्ष मनीषा विश्वास के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अब मामले की गंभीरता को देखते हुए फरार अध्यक्ष की तलाश और मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से उजाला गांव के अन्य स्व-सहायता समूहों में भी हड़कंप मच गया है।