{"_id":"695bbc2030b2dc6e0e02b96c","slug":"653-liters-of-illegal-liquor-seized-police-action-in-korba-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा में पुलिस का एक्शन: 653 लीटर से ज्याद अवैध शराब जब्त, एक दिन में 44 केस दर्ज, जंगल में करते थे ये काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में पुलिस का एक्शन: 653 लीटर से ज्याद अवैध शराब जब्त, एक दिन में 44 केस दर्ज, जंगल में करते थे ये काम
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 05 Jan 2026 06:58 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सघन अभियान के तहत कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों और पुलिस स्टाफ ने कुल 44 प्रकरण दर्ज किए गए।
अवैध शराब तस्करों के खिलाफ एक्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए सघन अभियान के तहत सोमवार को आबकारी अधिनियम के तहत 44 प्रकरण दर्ज किए गए। इस कार्रवाई में कुल 43 आरोपियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई और 653.3 लीटर से अधिक देशी महुआ शराब जब्त की गई।
Trending Videos
यह अभियान अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध निरंतर जारी रहेगा। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियान के दौरान बालको थाना पुलिस ने 90 पाव देशी शराब जब्त की। बालको चेक पोस्ट निवासी शत्रुघ्न चौहान से 15 लीटर, चुईया निवासी शत्रुघ्न सारथी से 3 लीटर और संगम नगर निवासी कंचन यादव से भी शराब जब्त की गई।
वहीं, सिविल लाइन थाना पुलिस ने शंकर नगर खरमोरा निवासी 21 वर्षीय गोपी सिंह पावले को 30 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा। यह भी बताया गया है कि बालकों में शत्रुघ्न चौहान जंगल में शराब छिपाकर अधिक दाम में बेचता था, विशेषकर शराब दुकान खुलने से पहले और बंद होने के बाद। इसके अतिरिक्त, जिले के मानिकपुर, उरगा, बालको, सिविल लाइन, हरदी बाजार और दीपका थाना पुलिस ने भी अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है।
निरंतर जारी रहेगा अभियान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई कर रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस सघन अभियान का उद्देश्य जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाना और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस लोगों से सहयोग की अपेक्षा करती है ताकि इस तरह के अपराधों को रोका जा सके। जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 653.3 लीटर से अधिक है, जो कि अवैध शराब के व्यापक पैमाने को दर्शाती है। पुलिस प्रशासन इस दिशा में और भी कड़े कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।